Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro Trial: लो विजिबिलिटी में पटना मेट्रो का ट्रायल, सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:49 AM (IST)

    पटना में मेट्रो परियोजना के तहत कम दृश्यता में विशेष ट्रायल किया गया। इंजीनियरों ने ब्रेकिंग सिस्टम और सिग्नलिंग व्यवस्था की जांच की। आईएसबीटी से मलाही पकड़ी कॉरिडोर में ट्रायल रन हुआ जिसमें मेट्रो सुचारू रूप से चलती रही। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी लाइटिंग जाँची गई। अधिकारियों ने कहा कि यह मेट्रो सुरक्षा मानकों के अनुरूप था और परियोजना समय पर पूरी होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    लो विजिबिलिटी में पटना मेट्रो का ट्रायल, सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में पटना मेट्रो परियोजना (Patna Metro Project) के तहत सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे लो विजिबिलिटी की स्थिति में मेट्रो का विशेष ट्रायल किया गया। इस दौरान इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने मेट्रो संचालन से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुंध और कम रोशनी जैसी परिस्थितियों में ट्रायल का मकसद यह देखना था कि ट्रेन की ब्रेकिंग सिस्टम, सिग्नलिंग व्यवस्था, हेडलाइट की क्षमता और पटरियों पर सेंसर कितने प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं।

    दोपहर में भी दो बार मेट्रो ट्रेन का धीरे धीरे स्पीड बढ़ाकर ट्रायल किया गया। ट्रायल रन आईएसबीटी से मलाही पकड़ी कारिडोर के एक हिस्से में किया गया।

    अधिकारियों के अनुसार, शाम के समय विजिबिलिटी कम होने पर भी मेट्रो सुचारू रूप से चलती रही और ड्राइवर को कंट्रोल सेंटर से रीयल टाइम गाइडेंस मिलता रहा। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर इमरजेंसी लाइटिंग और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी जांच की गई।

    पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसीएल) के अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रायल मेट्रो सुरक्षा मानकों के अनुरूप एक महत्वपूर्ण अभ्यास था। लो विजिबिलिटी जैसी परिस्थितियों में सफल संचालन यह साबित करता है कि भविष्य में मौसम चाहे जैसा भी हो, यात्री निर्बाध सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

    आने वाले दिनों में इसी तरह के और ट्रायल किए जाएंगे, ताकि औपचारिक उद्घाटन से पहले किसी भी तकनीकी कमी को दूर किया जा सके। इस सफल ट्रायल के बाद पटना मेट्रो परियोजना के समय पर पूरा होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Patna Metro: पहली बार पटना में दौड़ी मेट्रो, पास किया पहला फिटनेस टेस्ट

    यह भी पढ़ें- पटना मेट्रो के ट्रायल रन ने बढ़ाया उत्साह, अब हरी झंडी का इंतजार; जल्द शुरू होगा 6.5 KM का कॉरिडोर