Patna Metro Trial: लो विजिबिलिटी में पटना मेट्रो का ट्रायल, सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
पटना में मेट्रो परियोजना के तहत कम दृश्यता में विशेष ट्रायल किया गया। इंजीनियरों ने ब्रेकिंग सिस्टम और सिग्नलिंग व्यवस्था की जांच की। आईएसबीटी से मलाही पकड़ी कॉरिडोर में ट्रायल रन हुआ जिसमें मेट्रो सुचारू रूप से चलती रही। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी लाइटिंग जाँची गई। अधिकारियों ने कहा कि यह मेट्रो सुरक्षा मानकों के अनुरूप था और परियोजना समय पर पूरी होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में पटना मेट्रो परियोजना (Patna Metro Project) के तहत सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे लो विजिबिलिटी की स्थिति में मेट्रो का विशेष ट्रायल किया गया। इस दौरान इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने मेट्रो संचालन से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।
धुंध और कम रोशनी जैसी परिस्थितियों में ट्रायल का मकसद यह देखना था कि ट्रेन की ब्रेकिंग सिस्टम, सिग्नलिंग व्यवस्था, हेडलाइट की क्षमता और पटरियों पर सेंसर कितने प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं।
दोपहर में भी दो बार मेट्रो ट्रेन का धीरे धीरे स्पीड बढ़ाकर ट्रायल किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।