Patna Matro का नया लुक आया सामने... केसरिया रंग और मधुबनी पेंटिंग से सजी पटना मेट्रो, दिखेगी बिहारी संस्कृति की झलक
26 अगस्त मंगलवार को पटना मेट्रो के कोचों का नया लुक सामने आया है। बोगियों पर बिहार की संस्कृति और धरोहर को दर्शाया गया है। नए लुक में पटना मेट्रो के कोच केसरिया रंग के दिखा और कोच की बाहरी दीवारों पर मधुबनी पेटिंग से नक्काशी और गोलघर सहित बिहार की अन्य ऐतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ी पेटिंग की गई है।

डिजिटल न्यूज, पटना। बिहार की राजधानी पटना में भी जल्द ही मेट्रो चलने वाली है। राजधानी में मेट्रो का प्रोजेक्ट काफी तेजी से चल रहा है। 26 अगस्त मंगलवार को पटना मेट्रो के कोचों का नया लुक सामने आया है। बोगियों पर बिहार की संस्कृति और धरोहर को दर्शाया गया है।
नया लुक मेट्रो को न सिर्फ आधुनिक बना रहा है बल्कि पटना और बिहार की शान भी बयां कर रहा है। नए लुक में पटना मेट्रो के कोच केसरिया रंग के दिखा और कोच की बाहरी दीवारों पर मधुबनी पेटिंग से नक्काशी और गोलघर सहित बिहार की अन्य ऐतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ी पेटिंग की गई है।
पटना मेट्रो की बोगियों पर गेट, बॉडी, खिड़की सहित हर जगह स्टीकर लगाने का काम पिछले चार दिनों से चल रहा है। इन स्टीकर्स में न सिर्फ पर्यटन स्थलों को जगह दी गई है बल्कि बिहार की कला और परंपरा की खूबसूरती भी दर्शायी गई है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों, न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी के बीच मेट्रो चलाने की योजना है। बोगियों की साज-सज्जा के अलावा स्टेशन की फिनिशिंग भी चल रही है।
अधिकारियों ने बताया कि बैरिया टर्मिनल परिसर में मेट्रो रेल के ठहराव, रखरखाव और स्वच्छता संबंधी कार्य किए जाएंगे। पटना में बनाए गए प्रशासनिक भवन से मेट्रो के सुचारु संचालन का प्रबंधन होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जीरोमाइल मेट्रो स्टेशन का भी दौरा किया और वहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।