14 तक प्रखंड और जिला कमेटियां भेजेंगी कांग्रेस के भावी उम्मीदवारों के नाम, 16 को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस सक्रिय हो गई है। पार्टी ने 14 सितंबर से भावी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। कृष्णा अल्लावारू ने बताया कि प्रखंड और जिला कमेटियों को 14 सितंबर तक नाम प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस अपने बचे हुए कामों को तेजी से आगे बढ़ा रही है साथ ही राजनीतिक समीकरणों को भी मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में अब पार्टी कांग्रेस के भावी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रही है। यह काम 14 सितंबर से प्रारंभ होगा।
बुधवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया। अल्लावारू ने कहा कि प्रखंड और जिला कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 14 सितंबर तक भावी उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित कर दें।
पार्टी की चुनाव समिति की बैठक 16 सितंबर को बुलाई गई। बैठक के महज चंद रोज बाद 19 सितंबर से उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी काम शुरू करेगी। इसके अलावा महागठबंधन की चुनाव घोषणा समिति ने समन्वय समिति को जो प्रस्ताव भेजे हैं उस पर भी आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
सीट बंटवारे में संतुलन आवश्यक
अल्लावारू ने साफ किया कि सीटों के बंटवारे में संतुलन बेहद आवश्यक है। महागठबंधन की मैनिफेस्टो कमिटी ने भी कॉर्डिनेशन कमेटी को प्रस्ताव भेजा है, जिस पर आगे की जीतने वाली सीटों के साथ-साथ कमजोर सीटों को भी साधा जाएगा। उन्होंने कहा हमारी कोशिश होगी कि नए सहयोगियों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिले।
बिहार में मुद्दों से जुड़े सवाल पर कहा कि एसआइआर बड़ा मुद्दा है। इसके अलावा भी बेरोजगारी, महंगाई, विधि-व्यवस्था जैसे अनेक मुद्दे हैं जिन पर लड़ाई होगी। राजेश राम ने सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देकर कहा अब आधार कार्ड को पहचान दस्तावेज में जगह मिली है। यह हमारी जीत है। वहीं शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने जनता को जागरूक किया है। इस यात्रा से निकला नारा वोट चोर, गद्दी छोड़ अब देशव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है। बिहार की जनता ने भी इस अभियान को भरपूर समर्थन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।