Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patna News: द प्लूरल्स पार्टी के कार्यालय पर हमला, पुष्पम प्रिया की कार तोड़ी; CCTV में कैद हुए हमलावर

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 09:03 AM (IST)

    Bihar Politics बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अब तो आम जनता क्या राजनीतिक दल के नेता भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की कार का शीशा तोड़ दिया गया। साथ ही कार्यालय को आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी गई। इलाके में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    पुष्पम प्रिया की कार पर हमला (जागरण फोटो)

     जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड स्थित मकान संख्या 200/बी में संचालित द प्लूरल्स पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। कार्यालय परिसर में खड़ी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary)  की लग्जरी कार का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही कार्यालय को आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में दर्ज कराई गई शिकायत

    इस बाबत पार्टी के संयुक्त सचिव (सदस्यता) आदर्श कुमार चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत की है। थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि सीसी कैमरों के फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है। बताया जाता है कि सुबह साढ़े आठ बजे कुछ असामाजिक तत्व पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घुस गए।

    परिसर में गाली-गलौज भी किया

    परिसर में गाली-गलौज करने लगे। कार्यालय को आग लगाने की धमकी देने के साथ पुष्पम प्रिया चौधरी की ट्योटा फार्च्युनर पर राड से वार कर सामने और बाएं तरफ का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में बुलेट बाइक सवार एक हमलावर दिखा है।

    पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद दूसरे साथियों का पता चल पाएगा। अब तक हमले के पीछे की वजह भी स्पष्ट नहीं है। इस वारदात को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया है या आपसी रंजिश में, इस बारे में भी पड़ताल जारी है।

    यह भी पढ़ें

    Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

    Patna Metro Update: पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट, अब इस रूट के लिए खुदाई शुरू; 5 स्टेशन होंगे कवर