Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Paksha 2025: पिंडदान करने जा रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, पुनपुन घाट हाल्ट पर रुकेंगी 10 जोड़ी ट्रेनें

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:22 AM (IST)

    पटना जिले के पुनपुन घाट हाल्ट पर पितृपक्ष मेला के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 10 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव शुरू हो गया है जो 21 सितंबर तक जारी रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने टिकट काउंटर पर जानकारी और अनाउंसमेंट की व्यवस्था की है। गया जंक्शन पर यात्रियों के लिए 24 घंटे चिकित्सा शिविर भी खोला गया है।

    Hero Image
    पुनपुन घाट हाल्ट पर दस जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव शुरू

    जागरण संवाददाता, पटना। पितृपक्ष मेला को लेकर पटना जिले के पुनपुन घाट हाल्ट पर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शनिवार से 10 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव शुरू हो गया है। इन ट्रेनों का 21 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ है उनमें पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल, चर्लपल्ली-पटना-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

    वहीं, पटना-चर्लपल्ली स्पेशल और पटना-गया स्पेशल का भी पुनपुन घाट पर दो मिनट का ठहराव शुरू हुआ है। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि सभी स्टेशन के टिकट काउंटर पर पितृपक्ष को लेकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देने व आलाउंसमेंट का निर्देश दिया गया है। भीड़ का नियंत्रित करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

    वहीं दूसरी तरफ डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के मार्गदर्शन में रेलवे प्रशासन ने गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। इसी के तहत गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चिकित्सा शिविर का उद्घाटन रेल अनुमंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार ने किया।

    इस अवसर पर गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक-2 मिथलेश कुमार, वाणिज्य पर्यवेक्षक जनरल शैलेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। डा. संदीप कुमार ने बताया कि यह शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे।

    गया स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मेला अवधि में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है। ऐसे में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी लगातार ड्यूटी पर रहेंगे। यात्रियों को निशुल्क दवा और प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner