बोधगया से आज मगध साधेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 13000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोधगया में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। वे मगध विश्वविद्यालय परिसर में राजग कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा जिसमें बक्सर थर्मल पावर प्लांट और गंगा ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी कराया जाएगा।

रमण शुक्ला, पटना। विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को बोधगया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) लगभग 13 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे। मगध विश्विद्यालय परिसर स्थित सभा स्थल से छह जिले एवं 30 विधानसभा क्षेत्र को साधेंगे।
वहीं, सभा में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) कार्यकर्ताओं संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के उपरांत मोदी इस वर्ष 22 अगस्त को छठी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले मोदी की लगभग एक से डेढ़ माह के अंतराल पर
एक जनसभा बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई है। इसमें जमुई, मधुबनी, मोतिहारी, सिवान एवं विक्रमगंज में सभा हो चुकी है। बोधगया के उपरांत अगली सभा सितंबर में पूर्णिया में प्रस्तावित है। सभा स्थल पर छह जिले गया, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, अरवल एवं नवादा जिले के राजग कार्यकर्ता जुटेंगे।
प्रमुख योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
बोधगया से मोदी छह परियोजनाओं का उद्घाटन एवं आठ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस एवं बुद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 11,735 करोड़ रुपये की लागत वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
इसमें बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट है, जिसकी लागत 6,878 करोड़ रुपये, मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना 523 करोड़, मुजफ्फरपुर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का 385 करोड़ की लागत से निर्माण, 1,871 करोड़ रुपये से मोखामा-सिमरिया के बीच एनएच-31 पर 4/6 लेन और गंगा ब्रिज का निर्माण, बख्तियारपुर से मोखामा एनएच-31 सड़क का सुधार 1,899 करोड़ रुपये से और 179 करोड़ रुपये से बिक्रमगंज-दवथ-नवांगर-दुमरांव सड़क का 2 लेन में उन्नयन सम्मिलित है।
मोदी 1,257 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इन परियोजनाओं में दाउदनगर एवं औरंगाबाद में एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क, बरहिया (लखीसराय), जमुई में एसटीपी औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 4,260 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराएंगे। इस अवसर पर पांच प्रमुख लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से अपने घरों की चाबी भी सौपेंगे। इनमें तीन ग्रामीण और दो शहरी परिवार सम्मिलित हैं।
इसके साथ ही मोदी गयाजी एवं दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन एवं बुद्ध सर्किट की वैशाली से कोडरमा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
गया में आगमन पटना से प्रस्थान
मोदी का बिहार दौरे पर गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आगमन होगा। वहीं, पटना से प्रस्थान करेंगे। इस बीच हेलीकॉप्टर से गया की सभा के उपरांत मोदी बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम जाएंगे। सिमरिया में बने हेलीपैड से सीधे देश सबसे चौड़े छह पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पुल पर भ्रमण भी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।