Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Jobs: पटना में 109 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, जानें किन विभागों में हुई नियुक्ति

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:08 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का वर्चुअल उद्घाटन किया जिसके तहत देशभर में युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे गए। पटना में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जोर दिया। इस अवसर पर युवाओं ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया।

    Hero Image
    देशभर में युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर में 16वें रोजगार मेले का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसके तहत विभिन्न राज्यों में युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पटना के महेंद्रू स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संकल्प का जीवंत उदाहरण है, जिसमें वे देश के युवाओं को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत के निर्माण में भागीदार बनाना चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि 'बिना पर्ची, बिना खर्च' के सिद्धांत पर आधारित यह पहल केंद्र सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की पहचान बन गई है। इस मेले के माध्यम से देशभर में 51,000 से अधिक और पटना में 109 युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बिहार में भी रेलवे, डाक, बैंकिंग और अन्य केंद्रीय सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

    राज्यसभा सदस्य डॉ. भीम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में विकास की गंगा बह रही है। सरकार रोजगार दे रही है। आज जिन्हें नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वे राष्ट्र प्रथम के संदेश के साथ काम करें। कार्यक्रम में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी और एडीआरएम राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पूरे देश में रोजगार मेला का आयोजन किया था। इसी क्रम में पटना स्थित रेलवे बोर्ड महेंद्रू परिसर में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की उपस्थिति में विभिन्न केंद्रीय विभागों के नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन ईएसआईसी के 11 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला।

    एम्स द्वारा चयन के बाद बिहार क्षेत्र में नियुक्ति पत्र पाने वाले ये सभी अभ्यर्थी अब फार्मासिस्ट, जूनियर रेडियोग्राफर और टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में अपना योगदान देंगे। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक सीए. निरंजन कुमार ने इन नवनियुक्त कर्मचारियों को मानव सेवा को लक्ष्य बनाकर सेवा भाव के साथ कड़ी मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया।

    नियुक्ति पत्र मिलते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे

    कार्यक्रम में उपस्थित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में उत्साह का माहौल देखा गया। नवनियुक्त युवाओं ने इस अवसर को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

    यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। मैं कई वर्षों से तैयारी कर रहा था। मुझे संस्कृति मंत्रालय में नौकरी मिल गई है। युवा अगर कड़ी मेहनत करें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूँ कि मुझे आज नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल गया।

    -सौम्या कुमारी, पटना

    कड़ी मेहनत का फल मिला। मुझे ASC CGL द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता मिली। मेरी नियुक्ति गृह मंत्रालय में हुई है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूँ।

    -अभिमन्यु कुमार, पटना

    आज नियुक्ति पत्र पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सरकारी नौकरी का सपना आज साकार हो गया। मेरी नियुक्ति ESIC बिहटा में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर हुई है। मैं प्रधानमंत्री और सरकार का आभारी हूँ।

    -अंकित राज, भागलपुर

    सरकारी नौकरी पाना मेरा सपना था। आज सरकारी कर्मचारी बनकर मुझे अच्छा लग रहा है। कड़ी मेहनत से मुझे सफलता मिली है। एनटीपीसी में ईईटी के रूप में मेरा चयन हुआ है।

    -सुमितेश कुमार, नालंदा