Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आम लोगों को घर के पास ही मिलेगी चिकित्सा सुविधा, इन जिलों में पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 12:47 PM (IST)

    बिहार सरकार ने शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पॉली क्लीनिक खोलने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत 19 जिलों के 51 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ये क्लीनिक खुलेंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से चलने वाले इन क्लीनिकों में मरीजों को प्राथमिक उपचार और दवाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    चुनिंदा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब पालीक्लीनिक खोलने की तैयारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। शहरों में रहने वाले आम लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पॉली क्लीनिक खोलने की योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, ये पॉली क्लीनिक 19 जिलों के लगभग 51 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में खोले जाएंगे। खास बात यह है कि इन पॉली क्लीनिकों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से किया जाएगा।

    स्वास्थ्य विभाग ने योजना के प्रारूप को मंजूरी दे दी है और इस कार्य को प्राथमिकता देने के लिए विभाग के निर्देशों के आलोक में राज्य स्वास्थ्य समिति ने योजना के क्रियान्वयन के लिए एजेंसी का चयन भी कर लिया है।

    इस संबंध में आगे बढ़ते हुए, स्वास्थ्य समिति ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को चयनित जिलों के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पॉली क्लीनिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

    पॉली क्लीनिक में मरीजों को पूरे सप्ताह प्राथमिक उपचार की सुविधा और दवाएं मिल सकेंगी। योजना की सफलता के आधार पर बाद में इसका विस्तार अन्य जिलों में भी किया जाएगा।

    विभाग के मुताबिक फिलहाल जिन जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है उनमें वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण, सहरसा, गया, नालंदा, पटना, रोहतास, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर के अलावा बांका, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार शामिल हैं।