Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Crime: प्रोफेसर के बेटे के अपहरण की कोशिश, पुलिस को देख स्कॉर्पियो से कूदा बच्चा; मामले की जांच जारी

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:54 AM (IST)

    पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक प्रोफेसर के बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया। बल्मीचक से बच्चे को अगवा किया गया लेकिन पटना जंक्शन के पास जाम लगने से अपहरणकर्ता फंस गए। बच्चा स्कॉर्पियो से कूदकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक प्रोफेसर के बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। बेउर थाना क्षेत्र के बल्मीचक से मंगलवार की शाम बदमाशों ने एक प्रोफेसर के बेटे का अपहरण कर लिया, लेकिन पटना जंक्शन गोलचक्कर पर लगे जाम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार सात अपराधियों ने बच्चे का अपहरण कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही बच्चा गाड़ी से उतरकर पुलिस के पास पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस बच्चे से पूछताछ कर पाती, इससे पहले ही स्कॉर्पियो में सवार अपराधी भाग निकले। बच्चे के पिता मोकामा में प्रोफेसर हैं। वह डरे हुए थे। कुछ देर तक तो वह कुछ बता नहीं पा रहे थे। बाद में उन्होंने पुलिस से अपनी मां को बुलाने को कहा।

    उन्होंने पुलिस को अपना नाम-पता बताया। उन्होंने बताया कि वह कॉपी लेने के लिए घर से निकले थे। तभी एक स्कॉर्पियो उनका पीछा करने लगी। उसमें से दो बदमाश उतरे और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। उसमें कुल सात लोग सवार थे। अपराधियों ने बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया। जब वह रोने लगा तो उसके साथ मारपीट भी की गई। वे उसे वहां से लेकर पटना जंक्शन गोलचक्कर की ओर बढ़े। वहां जाम लगा हुआ था।

    ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में जुटी थी। स्कॉर्पियो भी जाम में फंस गई। इसी बीच मौका देखकर बच्चा कार से कूद गया। उसे कूदता देख पुलिस ने तुरंत उसे अपनी हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार से दो अपराधी उतरे, लेकिन पुलिस को देखते ही वे स्कॉर्पियो में वापस भाग गए।

    ट्रैफिक एसआई कैलाश राम ने बताया कि हम जाम हटाने में जुटे थे। तभी एक दस साल का बच्चा चिल्लाते हुए कार से कूद गया। बच्चे को तुरंत संभाला गया। वह काफी डरा हुआ था। दो-तीन मिनट बाद उसने बताया कि उसका घर बलमीचक है। वह घर से कॉपी-किताब खरीदने दुकान गया था।

    उसका अपहरण कर लिया गया था। फिर कार से दो लोग उतरे, लेकिन हमें देखते ही वे भाग गए। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया। संबंधित थाने को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। साथ ही उस कार के बारे में जानकारी जुटा रही है।