बिहार से अब रोजाना 89 से अधिक विमान भरेंगे उड़ान, पटना एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट
बिहार में हवाई सेवाओं का विस्तार हुआ है। पूर्णिया एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होने से सीमांचल सीधे देश के बड़े शहरों से जुड़ गया है। पटना गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा सक्रिय हवाई अड्डा बन गया है। इससे राज्य में हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और बागडोगरा एयरपोर्ट पर निर्भरता कम होगी।

जागरण संवादददाता, पटना। बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को सोमवार को बड़ा तोहफा मिला। पूर्णिया एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो गईं। उद्घाटन के बाद इंडिगो की उड़ान पूर्णिया से कोलकाता और स्टार एयर की उड़ान पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।
76-सीटर विमानों के साथ हुई इन उड़ानों से सीमांचल क्षेत्र सीधे देश के बड़े शहरों से जुड़ गया। पूर्णिया एयरपोर्ट के संचालन के साथ बिहार में अब चार हवाई अड्डे सक्रिय हो गए हैं पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया। इससे राज्य से प्रतिदिन उड़ान भरने वाले विमानों और यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
15 सितम्बर को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बिहार के चारों एयरपोर्ट से मिलाकर प्रतिदिन औसतन 89 उड़ानें संचालित हो रही हैं और करीब 12,900 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट जुड़ने से न केवल हवाई क्षमता बढ़ी है बल्कि राज्य के दूरदराज के जिलों को भी राहत मिली है।
पटना एयरपोर्ट
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना बिहार का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। वर्ष 2024-25 में यहां से करीब 38.19 लाख यात्रियों ने आवाजाही की। औसतन प्रतिदिन 10,464 यात्री और करीब 71 विमान गतिविधियां (आगमन-प्रस्थान) होती हैं।
पटना से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पूणे सहित लगभग सभी प्रमुख महानगरों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी यहां से शुरू करने की तैयारी है।
पटना एयरपोर्ट से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए हवाई सेवाएं शुरू होनी है। पटना एयरपोर्ट से पटना, आरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, नालंदा, औरंगाबाद, गया, छपरा, सिवान, गोपालगंज, बेगूसराय से लोग प्रमुख महानगर जाने के लिए आते हैं।
इसके साथ ही सिमांचल, मिथिलांचल के भी कई जिले से भी वैसे महानगर जाने वाले लोग यहां आते हैं जहां दरभंगा एयरपोर्ट से सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं है।
दरभंगा एयरपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन औसतन 14 उड़ानें संचालित होती हैं और करीब 2200 यात्री यात्रा करते हैं। यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें मिलती हैं।
गया एयरपोर्ट
गया एयरपोर्ट मुख्यतः अंतरराष्ट्रीय तीर्थ पर्यटन और दिल्ली कनेक्शन के लिए जाना जाता है। यहां पर औसतन तीन उड़ानें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं। यात्रियों की संख्या लगभग 900 प्रतिदिन के बीच रहती है।
बोधगया आने वाले विदेशी पर्यटक इस एयरपोर्ट का उपयोग करते हैं। एक सितंबर से गया से नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया ने विमान सेवा शुरू की है। नई दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने से यहां औरंगाबाद, नवादा से भी लोग अब पहुंचने लगे हैं।
पूर्णिया एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज को सीधा हवाई संपर्क मिला। उद्घाटन दिवस पर यहां से दो उड़ानें शुरू हुईं। प्रतिदिन लगभग 150 अतिरिक्त सीट क्षमता जुड़ गई है। आगे और रूट जुड़ने से यह संख्या बढ़ेगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट सीमांचल क्षेत्र के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन की नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा। कृषि, व्यापार और शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए बड़े शहरों तक की दूरी अब कम हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में यहां से नई उड़ानों की घोषणा होगी जिससे राज्य की हवाई कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
बागडोगरा एयरपोर्ट पर घटेगी निर्भरता
पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से सीमांचल के लोगों की निर्भरता अब कम होगी। अभी पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा जिले के लोग प्रमुख महानगरों में जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर निर्भर थे। पूर्णिया से विमान सेवा शुरू होने के बाद अब इनकी निर्भरता कम होगी।
पांच नए एयरपोर्ट के लिए चल रहा सर्वे
बिहार में प्रस्तावित पांच नए एयरपोर्ट भागलपुर ग्रीनफील्ड, मुंगेर, बिरपुर, सहरसा और वाल्मीकि नगर हवाईअड्डों के निर्माण के लिए आब्स्ट्रक्शन लिमिटेशन सर्वे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। यह टीम 29 सितंबर तक सर्वे का काम पूरा करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।