Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघमित्रा एक्‍सप्रेस का टाइम बदला, गया के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें; दो गाड़‍ियों के मार्ग में परिवर्तन

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 05:05 PM (IST)

    Railway News रेलवे ने गया के लिए दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का किया एलान दानापुर से खुलकर बेंगलुरु जाने वाली संघमित्रा एक्‍सप्रेस का समय बदला दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव चुर्क स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के कारण होगा बदलाव

    Hero Image
    Railway News: रेलवे से जुड़ी तीन बड़ी खबरें यहां पढ़ें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण टीम। रेलवे से जुड़ी तीन बड़ी खबरें हैं। पहली खबर बिहार के दानापुर स्‍टेशन से बेंगलुरु जाने वाली संघमित्रा एक्‍सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब बेंगलुरु में ही दूसरे स्‍टेशन से अपने यात्रा शुरू और खत्‍म करेगी। दूसरी महत्‍वपूर्ण जानकारी यह है कि पितृपक्ष में गया आने के लिए देश के अलग-अलग हिस्‍सों से विशेष ट्रेनें चलाने का एलान रेलवे करने लगा है। तीसरी महत्‍वपूर्ण खबर यह है कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के चुर्क स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुर्क स्‍टेशन पर चल रहे कार्य को देखते हुए दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि टाटा से 26 और 28 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-डेहरी आन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते किया जाएगा। जम्मूतवी से 27 और 29 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाडी़ संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी।

    संबलपुर से 25, 27, 29 एवं 30 अगस्त को चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 18309 का संचालन संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-डेहरी आन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-चुनार के रास्ते होगा। जम्मूतवी से 25, 26, 28 एवं 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-डेहरी आन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते संचालित की जाएगी। 

    पितृपक्ष मेला पर गया के लिए चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 

    पितृपक्ष मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जबलपुर एवं रानी कमलापति से गया के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किया जाएगा। गाड़ी संख्या 01659/01660 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल रानी कमलापति और गया के बीच जबकि गाड़ी संख्या 01709/01710 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का जबलपुर और गया के बीच अलग-अलग दिनों में संचालन होगा।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल चार ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन रानी कमलापति से 09, 14, 19 और 24 सितंबर को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल तीन ट्रिप लगाएगी। यह 12, 17 एवं 22 सितंबर को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के आठ और साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। 

    वहीं, गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल तीन ट्रिप में संचालित होगी। यह जबलपुर से 11, 16 एवं 21 सितंबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल चार ट्रिप में चलाई जाएगी। यह ट्रेन 10, 15, 20 एवं 25 सितंबर को चलेगी। ट्रेन गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के आठ और साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। 

    इधर, पूर्व मध्‍य रेलवे की ओर से बताया गया है कि अब 12295-6 संंघमित्रा एक्‍सप्रेस अब दानापुर से अपने पुराने गंतव्‍य क्रांतिवीर सांगोली रायना (बेंगलुरू) - SBC स्‍टेशन की बजाय सर एम विश्‍वेश्‍वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) - SMVB के बीच आवागमन करेगी। पुराने और नए गंतव्‍य स्‍टेशन के बीच की दूरी लगभग 13 किलोमीटर है। यह ट्रेन अब बेंगलुरु से सुबह 9.10 बजे की बजाय 9.20 बजे खुलेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन शाम 16.25 बजे की बजाय 16.00 बजे ही नए गंतव्‍य पर पहुंच जाएगी। शेष स्‍टेशनों पर समय पूर्ववत रहेगा।