Sanadesh Vidhan Sabha Seat 2025: संदेश विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पुल बने मगर खेत सूखे, कॉलेज रुका; रोजगार रूठा
संदेश विधानसभा क्षेत्र में हाल के वर्षों में सड़कें बनीं पुल-पुलिया बनें बिजली की रोशनी से गांव जरूर जगमगाए मगर रोजगार का उजाला अब तक गांव-गांव में नहीं पहुंचा। पीसीसी और यात्री सेड का तेजी से निर्माण जरूर हुआ लेकिन खेतों की प्यास कालेज का इंतजार और रोजगार का संकट अब भी संदेश की जनता को बेचैन किए हुए है।

धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा (भोजपुर)। संदेश विधानसभा क्षेत्र में हाल के वर्षों में सड़कें बनीं, पुल-पुलिया बनें, बिजली की रोशनी से गांव जरूर जगमगाए, मगर रोजगार का उजाला अब तक गांव-गांव में नहीं पहुंचा। पीसीसी और यात्री सेड का तेजी से निर्माण जरूर हुआ, लेकिन खेतों की प्यास, कॉलेज का इंतजार और रोजगार का संकट अब भी संदेश की जनता को बेचैन किए हुए है।
एक तरफ जहां डेढ़ुआ पंप नहर योजना फाइलों में धूल फांक रही है और किसान आसमान की ओर उम्मीद भरी नजरों से टकटकी लगाने को विवश हैं, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा की गूंज प्राथमिक, मध्य और प्लस टू विद्यालयों तक तो पहुंच गई, लेकिन उच्च शिक्षा का सपना अब भी अटका हुआ है।
गांव का नौजवान स्कूल तक तो पढ़ लेता है, पर कॉलेज का दरवाजा उसके लिए अब तक बंद है। यही वजह है कि बेहतर भविष्य और रोजगार की तलाश में युवाओं का कारवां रोजाना परदेस की राह पकड़ रहा है।
अपने यहां सोन बालू का खजाना रहने के बाद भी तकनीकी आधार पर इसका बिस्तर नहीं होने के कारण यहां के युवा रोजगार के लिए मारे-मारे फिरने के साथ प्रदेश जाने को भी विवश हो रहे हैं।
आज तक उदवंतनगर के दो टोले मुख्य सड़क से नहीं जुड़ पाए
संदेश विधानसभा क्षेत्र में दो गांव या टोल ऐसे भी हैं जो आजादी के बाद से आज तक सर्व सुलभ सड़क से नहीं जुड़ पाए। ये प्रतिनिधियों के द्वारा सभी गांव में विकास करने के दावे को झूठला रहे हैं।
उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र के बकरी पंचायत का विसू टोला और कारीसाथ पंचायत का मोहनपुर टोला आज तक पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाया है।
इसके साथ ही कोईलवर के सुरौंधा टापू पर भी आने-जाने के लिए सड़क या कोई बेहतर आवागमन की सुविधा नहीं हो पाई है।
संदेश विधानसभा की जनता ने पति-पत्नी को भारी जन समर्थन से जिताया। जीतने के बाद विधानसभा में यहां की जनता के लिए जहां आवाज नहीं उठा, वहीं केवल विकास का लालीपाप दिखाया गया। किसी गांव में विकास नहीं हुआ है। खेल मैदान नहीं बनने के साथ हर गांव में बोरिंग का वादा भी अधूरा है।
राम दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा।
संदेश विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में कुछ न कुछ नली-गली-सड़क विधायक के द्वारा बनाया गया है। जिले में कोई ऐसा दूसरा विधायक नहीं है जो प्रत्येक रविवार को जनता दरबार में जरूरतमंद के बीच लाखों रुपये का वितरण करता हो।
अर्जुन यादव, हलीटोला राजद समर्थक।
जीरोमाइल के समीप पीसीसी ढलाई के साथ-साथ छठ घाट के अलावा पोखरा का भी निर्माण किया गया है, जहां सभी जाति और धर्म के लोग पूजा करते हैं। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहा दी गई है। सभी के सुख-दुख में सदैव विधायक और उनके परिवार शामिल रहते हैं।
अजय यादव, युवा नेता राजद।
उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र में विधायक के द्वारा कराया गया कोई भी कार्य नहीं दिख रहा है। उनके समर्थन में जिन्होंने वोट दिया था, उस गांव में भी इनके द्वारा कोई काम नहीं कराया गया। क्षेत्र में दिखाई भी नहीं देती हैं। जनता उनके कार्यों पर इस चुनाव में कड़ी नजर रखी हुई है।
दिनेश कुमार उर्फ नेपाली कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष, जेडीयू उदवंतनगर।
उदवंतनगर के बेलाउर बंगाल से जमुआव होते नानसागर तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू
संदेश से कोईलवर तक सोन नदी के किनारे बांध पर सड़क निर्माण की मंजूरी। l जोकटा और जहनपुर दोनों गांव में दो पुल की स्वीकृति। l मठिया से खलपुर, छोटी सासाराम से कटेया हाल्ट तक सड़क।
रघुपुर से महाराज के टोला सड़क की मिली मंजूरी। l पियनिया पुल से आरा बहिरो लख तक दोनों तरफ सड़क का निर्माण कार्य। l कोईलवर वार्ड नौ में पटना-छपरा मुख्य सड़क से न्यू यदुवंशीनगर तक नाला व सड़क निर्माण।
बड़े कार्य जो घोषणा के बाद विधायक ने किया पूरा
बिहार में सबसे ज्यादा काम संदेश विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। दर्जनों पुल-पुलिया बनाने के साथ दर्जनों गांव में सड़कों का निर्माण कराया गया और होने वाला भी है। डेढ़ुआ पंप नहर योजना को चालू कराने के लिए विधानसभा में कई बार आवाज उठाई हूं। गांव-गांव और गली-गली पीसीसी ढलाई के साथ यात्री सेड बनाए गए। क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं है जहां विकास का कार्य नहीं हुआ है।
किरण देवी, विधायक संदेश।
संदेश विधानसभा का डाटा एक नजर में
संदेश का राजनीतिक परिदृश्य संदेश विधानसभा क्षेत्र में विगत 25 वर्षों के अंतराल में यहां की राजनीति दो भाई विजेंद्र यादव और अरुण यादव के इर्द-गिर्द घूम रही है।
25 वर्षों में पांच वर्ष 2010 से 2015 भाजपा के संजय सिंह टाइगर विधायक बने थे। इसे छोड़ने के बाद वर्ष 2000 से 2010 तक विजेंद्र कुमार यादव और वर्ष 2015 से 2020 तक अरुण यादव और 2020 से अभी तक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी विधायक हैं।
- कुल मतदाताओं की संख्या:280774
- कुल पुरुष मतदाता: 147559
- कुल महिला मतदाता: 133214
- थर्ड जेंडर: 01
- कुल मतदान केंद्र: 367
नोट: (एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप प्रकाशन के आधार पर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।