भोजपुर में एके-47 सहित सात अवैध हथियार बरामद, दो गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एके-47 रायफल समेत सात अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस छापेमारी में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान पंकज और एक अन्य के रूप में हुई है। पुलिस हथियारों के स्रोत और इस्तेमाल के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र शाहपुर में शुक्रवार की रात पटना एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। जिला पुलिस के सहयोग से पटना से आई एसटीएफ ने शाहपुर नगर के अलग-अलग दो मोहल्लों में छापेमारी कर प्रतिबंधित एके-47 रायफल सहित सात अवैध हथियार बरामद किए। साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार सदस्यों में शाहपुर नगर के वार्ड पांच निवासी पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय एवं शाहपुर वार्ड दस निवासी अंकित यादव शामिल है। एसपी राज के अनुसार बरामद हथियारों में एक लोडेड एके-47 रायफल, एक नाली बंदूक, लोडेड दो देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक देसी थार्नेट (कार्बाइन जैसा बनावटी), एक रिवाल्वर, 76 कारतूस व पांच मैगजीन शामिल हैं। तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है।
पुलिस पूर्व के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है। इनमें पंकज जमीन कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही कि तार किसी बड़े आपराधिक गिरोह या अन्य नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर, पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर नगर के वार्ड पांच निवासी पंकज राय के पास प्रतिबंधित एके-47 रायफल सहित कई अवैध हथियार है।
इसके बाद अगल- अलग टीम बनाकर रात दो बजे के करीब पंकज राय के घर पर एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। तब पंकज राय अपने दो मंजिला घर के छत पर सोया था। पुलिस के अनुसार घर में कई स्थानों पर तलाशी ली। जिसमें एके 47 रायफल के साथ एक पिस्टल सहित कुल दो हथियार बरामद किया गया। टीम ने वार्ड नंबर अयोध्या यादव के घर छापेमारी की गई। अंकित यादव को गिरफ्तार गया और उसके घर से पांच छोटा हथियार बरामद किया गया। दोनों के घर से कारतूस बरामद किया गया।
पांच माह पूर्व भी इनामी के घर से मिला था एके 47
छह अप्रैल की देर रात भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर पटना एसटीएफ और जिला पुलिस ने टीम ने संयुक्त छापामारी की थी। छापामारी में कुख्यात इनामी के घर से एक एके-47 रायफल के अलावा दो मैग्जीन, एके-47 का 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड , इंसास राइफल का दो मैग्जीन बरामद किया था। पुलिस ने उस समय बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार था। बाद दो लाख का इनामी बुटन चौधरी महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।