Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Revised Calendar: एसएससी ने जारी किया संशोधित कैलेंडर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी की अधिसूचना 5 जून को

    Updated: Sun, 11 May 2025 08:30 PM (IST)

    एसएससी (SSC) ने 2025-26 के भर्ती कैलेंडर में संशोधन किया है जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा की अधिसूचना 5 जून को जारी होगी। सीजीएल दिल्ली पुलिस एसआई सीएचएसएल और अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित की गई हैं। उम्मीदवार संशोधित कैलेंडर एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    एसएससी ने जारी किया संशोधित कैलेंडर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी का अधिसूचना पांच जून को

    जागरण संवाददाता, पटना। एसएससी ने 2025-26 के भर्ती कैलेंडर (SSC Recruitment Calender) में बदलाव किया है। संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है। वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नया कैलेंडर देख सकते हैं।

    कैलेंडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा, सीजीएल, दिल्ली पुलिस, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर और एमटीएस, हवलदार जैसी बड़ी भर्तियों के लिए अधिसूचना व परीक्षा तिथि डेट की जानकारी दी गई है।

    नए भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी का नोटिफिकेशन पांच जून को जारी होगा। इसके अलावा सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती 16 जून और सीएचएसएल की भर्ती 23 जून को जारी की जाएगी। इनकी परीक्षा की संभावित तिथियां भी एसएससी ने जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती परीक्षा की तिथि:

    भर्ती का नाम आवेदन की तिथि परीक्षा तिथि
    जेएसए, एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2024 -- आठ जून
    एसएसए, यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2024 -- आठ जून
    एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022-2024 -- आठ जून
    एसएससी सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-XIII दो से 23 जून 24 जुलाई से चार अगस्त
    एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती 2025 पांच से 26 जून छह से 11 अगस्त
    कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा पांच से 26 जून 12 अगस्त
    एसएससी सीजीएल नौ जून से चार जुलाई 13 से 30 अगस्त
    एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 16 जून से सात जुलाई एक से छह सितंबर
    एसएससी सीएचएसएल 23 जून से 18 जुलाई आठ से 18 सितंबर
    एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती 26 जून से 24 जुलाई 20 सितंबर से 24 अक्तूबर
    एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती 30 जून से 21 जुलाई 27 से 31 अक्तूबर
    एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर पुरुष) भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर
    दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर
    एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर
    दिल्ली पुलिस (एग्जीक्यूटिव) भर्ती जुलाई-सितंबर नवंबर-दिसंबर
    ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा जुलाई-सितंबर नवंबर-फरवरी 2026
    एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती अक्टूबर-नवंबर जनवरी-फरवरी 2026
    जेएसए, एलडीसी ग्रेड लिमिटेड भर्ती जनवरी-फरवरी 2026 मार्च 2026
    एसएसए, यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा जनवरी-फरवरी 2026 मार्च 2026
    एएसओ ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा जनवरी-फरवरी 2026 मार्च 2026

    ये भी पढ़ें- RPSC: पीआरओ भर्ती परीक्षा 2024 के लिए 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश पत्र, एग्जाम सिटी स्लिप जारी

    ये भी पढ़ें- Punjab Board Result 2025: पंजाब बोर्ड 10th 12th रिजल्ट SMS एवं @pseb.ac.in से चेक करने का तरीका, नतीजे इसी वीक जारी होने की उम्मीद