तेज प्रताप बनेंगे कमर्शियल पायलट! क्रैक किया इंटरव्यू, CPL कोर्स में एडमिशन की मिली मंजूरी
राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण के साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है और उन्हें सीपीएल कोर्स में नामांकन की अनुमति मिल गई है। एविएशन में उनकी पुरानी रुचि रही है। वर्तमान में वे पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों से जूझ रहे हैं, और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई है। यदि वे पायलट बनते हैं, तो वे सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के बाद बिहार के दूसरे राजनेता होंगे जो इस भूमिका में होंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आने वाले वर्षों में संभवत: वाणिज्यिक (कमर्शियल) पायलट के रूप में दिखें। उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार में तेज प्रताप समेत 18 प्रत्याशियों को सफल घोषित किया है।
इस सूची के अनुसार, तेज प्रताप को वाणिज्यिक विमान चालक (सीपीएल) कोर्स में नामांकन की अनुमति मिल गई है। तेज प्रताप ने इससे पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस और कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स में प्रवेश के लिए साक्षात्कार दिया था।
कभी कृष्ण तो कभी एंग्री यंगमैन जैसे वेश-भूषा धारण कर सुर्खियों में रहते आए तेज प्रताप की एविएशन के क्षेत्र में पहले से रुचि रही है। अभी वे अपने पुराने प्रेम-प्रपंच के कारण परिवार और पार्टी से बेदखल हैं।
सोमवार को उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए बिहार सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। वे चार-पांच लोगों से खतरा बता रहे, जो उनके स्वजनों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। उनमें से एक-दो को वे जयचंद की संज्ञा भी दे चुके हैं।
दो बार से विधायक तेज प्रताप इस बार भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। पिछले दोनों चुनाव उन्होंने सीटें बदलकर जीती है। अभी समस्तीपुर में हसनपुर से विधायक हैं। इस बार अपनी पुरानी सीट महुआ से चुनाव लड़ना चाहते हैं, जो वैशाली जिला में है।
तेज प्रताप अगर पायलट बनते हैं तो सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के बाद इस भूमिका में वे बिहार के दूसरे राजनेता होंगे। रूड़ी को लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड्स में भी एक कमर्शियल पायलट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
इंडिगो एयरलाइंस के एयरबस-320 को उड़ाने वाले वे एकमात्र सांसद हैं। हालांकि, वे नियमित रूप से उड़ान नहीं भरते। अपने लाइसेंस को सक्रिय रखने के लिए कभी-कभी इंडिगो के विमान उड़ाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।