Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है...', तेज प्रताप के बयान से सियासी हलचल तेज

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 03:56 PM (IST)

    राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट लिखा जिससे बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। उन्होंने लिखा कि पांच जयचंदों में से एक आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। तेज प्रताप ने आकाश यादव को जयचंद कहा था। उन्होंने आगे लिखा कि कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता।

    Hero Image
    'एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है...', तेज प्रताप के पोस्ट से सियासी हलचल तेज

    डिजिटल डेस्क, पटना। लालू यादव की राजद (Lalu Yadav) से निष्कासित तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर "जयचंद" को लेकर बड़ी जानकारी एक्स प्लेटफॉर्म पर साझा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। तेज प्रताप ने एक दिन पहले ही आकाश यादव को जयचंद कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बुधवार को तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा- आज शाम जयचंद पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है। जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें।

    उन्होंने आगे लिखा, कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे-धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए। ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी भाग सकता है।

    तेज प्रताप का आकाश यादव पर निशाना

    इससे पहले, तेज प्रताप ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था- आकाश यादव और कुछ जयचंदों के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है... लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टुटपुंजिया लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।

    उन्होंने आगे लिखा कि कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफॉर्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।