Bihar News: पति-पत्नी और वो के बीच तीसरी कौन…? तेजप्रताप यादव को मालदीव जाना पड़ा भारी; उलझती जा रही कहानी
तेजप्रताप यादव की मालदीव यात्रा और इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए चैट स्क्रीनशॉट ने उनके निजी जीवन को सुर्खियों में ला दिया है। पत्नी-पत्नी और वो के बीच निशु सिन्हा नामक तीसरी महिला की एंट्री से उनके संबंधों की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। अनुष्का के साथ संबंधों की स्वीकारोक्ति और बाद में अकाउंट हैक होने की जानकारी से कहानी उलझ गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को राउज एवेन्यू कोर्ट से अनुमति लेकर अचानक मालदीव जाना भारी पड़ गया।
इंटरनेट मीडिया पर किसी अनुष्का और कोई अलका के बीच वाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट पर भरोसा करें तो पत्नी-पत्नी और वो के बीच किसी तीसरी निशु सिन्हा की इंट्री के कारण तेजप्रताप के अंतरंग संबंध जगजाहिर हो गए।
सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
तेजप्रताप के व्यक्तिगत जीवन की तरह यह चतुष्कोण भी पेचीदा है। इसके राजदार कई निकटवर्ती भी बताए जा रहे हैं। सोमवार को दिनभर इंटरनेट मीडिया पर इसपर टीका-टिप्पणी होती रही, कई-कई निहितार्थ निकाले जाते रहे। किसी अनुपम कुमार सिंह के एक्स हैंडल से जारी वाट्सएप चैटिंग के स्क्रीन शॉट शाम तक 353 बार री-पोस्ट किए गए।
चैट में सामने आई मालदीव जाने की बात
इसमें सबसे चौंकाने वाला चैट तेजप्रताप के साथ 'तीसरी' के मालदीव यात्रा पर जाने की सूचना है। वहीं 'दूसरी' के अस्पताल में एडमिट होने और स्वयं को मीडिया में लाने की बात है। इसके बाद ही तेजप्रताप के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से अनुष्का के साथ उनके संबंधों की स्वीकारोक्ति व फोटो प्रसारित हो जाती है। इसपर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो पोस्ट डिलीट किया गया और अकाउंट हैक होने की जानकारी दी गई।
बहरहाल, कहानी बुरी तरह उलझी हुई है। किरदार कई हैं, परंतु सबके निशाने पर तेजप्रताप ही हैं। अब उनके व्यक्तिगत संबंध उनके सार्वजनिक जीवन और राजनीतिक भविष्य पर हावी हो चुके हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तैर रही बातों व स्क्रीनशॉट की पुष्टि नहीं करता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।