Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधान परिषद में विपक्ष पर तेजस्वी का बड़ा प्रहार, बोले- जिनके पास रोजगार नहीं, वे हिंदू बनकर खुश

    By Raman ShuklaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 11:58 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने विरोधाभास फैला रखा है। जांच में यह सामने आ गया है कि तमिलनाडु में कोई घटना नहीं हुई थी। भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा था कि माफी मांगेंगे लेकिन अब तक माफी नहीं मांगी।

    Hero Image
    बिहार विधान परिषद में विपक्ष पर तेजस्वी का बड़ा प्रहार, बोले- जिनके पास रोजगार नहीं, वे हिंदू बनकर खुश

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधान परिषद भोजनावकाश के बाद उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर विभागवार चर्चा के दौरान भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया।

    भाजपा के बारे में उन्होंने तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाओगे... रोज-रोज धोखा जो करोगे, जनता जो रूठ जाये, तो क्या करोगे - गाकर चुटकी ली।

    इससे पहले नवल किशोर यादव के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने गरीब विरोधी बजट बताते हुए सदन का बहिष्कार किया।

    विपक्ष की गैरमौजूदगी में उपमुख्यमंत्री ने एक हिंदी फिल्म करण-अर्जुन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में करण-अर्जुन की मौत के बावजूद उनकी मां कहती थी कि वे फिर से आएंगे।

    अब करण-अर्जुन तो आ गए, लेकिन जो कहते थे मोदी जी आएंगे, तो अच्छे दिन आएंगे और गंगा मइया ने बुलाया है, वे कहां हैं?

    दो करोड़ नौकरी, खाते में 15-15 लाख रुपये, बनारस को क्योटो बनाने का दावा करने वाले कहां हैं? भाजपा ने विरोधाभास फैला रखा है।

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में यह सामने आ गया है कि तमिलनाडु में कोई घटना नहीं हुई थी। भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा था कि माफी मांगेंगे, लेकिन अब तक माफी नहीं मांगी।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के पास चाल, चरित्र, नेतृत्व और नेता नहीं है। विरोधाभास फैलाया है। जिनके पास रोजगार नहीं, वे हिंदू बनकर खुश हैं।

    जिनके पास काम नहीं, वे पांच किलो के राशन से खुश हैं। जिनके पास नौकरी, कमाई, दवाई नहीं वे भाजपा शासन में जिंदा होने पर खुश हैं।

    विरोधाभास यह है कि 15 प्रतिशत का डर 85 प्रतिशत में दिखाया जा रहा है। लोगों को लड़ाना, समाज को तोड़ना, सच से लोगों को वंचित रखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें