Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आचार संहिता लागू है, तो बंदूक लेकर कैसे घूम रहे लोग...', मोकामा हत्यकांड को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 05:04 AM (IST)

    विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सवाल उठाए और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। तेजस्वी ने एनडीए पर हार के डर से विरोधियों की हत्या करवाने का आरोप लगाया।

    Hero Image

    तेजस्वी का सरकार पर हमला, मोकामा हत्याकांड के लिए ठहराया जिम्मेदार।

    राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मोकामा के दुलारचंद यादव की हत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में कैसे कोई आदमी या उम्मीदवार बंदूक और गोली लेकर घूमता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 साल पहले के किसी अपराध की खबर रहती है। उन्हें 30 मिनट पहले की अपराध की घटना की खबर क्यों नहीं रहती है। गुरुवार को सिवान में एक एएसआई की हत्या की गई। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या की गई।

    आखिर इनकी जिम्मेवारी कौन लेगा? उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पता चलता है कि सत्ता में बैठे हुए लोग किस तरह के हैं। आखिर ये कौन लोग हैं। तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए चुनाव में साफ-साफ अपनी हार देख रहा है। बौखलाहट में विरोधियों की हत्या की जा रही है।