Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar CM फेस को लेकर RJD के भीतर से आई आवाज, तेजस्वी पर दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    राजद सांसद संजय यादव ने कहा कि महागठबंधन में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के एकमात्र उम्मीदवार हैं चाहे कांग्रेस सहमत हो या नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी को स्वीकार कर लिया है। सीट समझौते पर उन्होंने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में चल रही है। वोटर अधिकार यात्रा के प्रति जनता के रुख से बदलाव का संकेत मिल रहा है।

    Hero Image
    तेजस्वी पर दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान

    राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस की आनाकानी के बावजूद राजद सांसद संजय यादव का कहना है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री का एकमात्र चेहरा तेजस्वी यादव हैं। इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है। तेजस्वी अब चाहकर भी पीछे नहीं हट सकते, क्योंकि बिहार ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ बिहार अधिकार यात्रा के लिए रवाना होते समय संजय ने दावा किया कि बिहार में मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी जैसा चेहरा दूसरे किसी भी दल के पास अपने राज्य में नहीं।

    सीट समझौते से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में है। ऐसी बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं होंगी। प्रश्न तो एनडीए में सीट साझेदारी पर होना चाहिए।

    उन्होंने आगे कहा, वोटर अधिकार यात्रा के प्रति जनता के रुख से बदलाव की आहट है। संभवतः एनडीए के लोग उसे नहीं सुन पा रहे। या तो वे इसका आशय समझना नहीं चाहते हैं या पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। माई-बहिन योजना प्रकरण में दर्ज प्राथमिकी पर संजय ने कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

    एकजुट होकर सरकार बदलिए : तेजस्वी

    विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत धनरुआ व पुनपुन से की। उन्होंने यात्रा की शुरुआत पर धनरुआ के पटना-गया फोरलेन के नदवां बाजार, सरवां गुमटी, सकरपुरा मोड़ से की। तेजस्वी यादव ने सर्मथकों से कहा कि सरकार बदलिए। वर्तमान सरकार कई मोर्चे पर विफल है।

    बेरोजगारी, मंहगाई समेत अन्य मुद्दे पर जोर देकर कहा कि इस तानाशाही सरकार को बदलिए। वहीं, वर्तमान विघायक रेखा देवी का जमकर विरोध हुआ। राजद कार्यकर्ता मुख्य सड़क पर लेट कर रेखा हटाओ मसौढ़ी बचाओ का नारा लगा रहे थे। विरोध के कारण सरवां गुमटी पर धक्का मुक्की भी हुई।

    बताया जाता है कि वर्तमान विघायक के विरोध के कारण ही तेजस्वी यादव गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और मंच खाली रह गया। योजना के मुताबिक, सरवां गुमटी के पास बने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था, लेकिन भारी विरोध को देखते ही तेजस्वी यादव रथ से नहीं उतरे।

    रेखा देवी का विरोध नदवा, सकरपुरा, दमड़ीचक समेत कई जगहों पर हुआ। रेखा हटाओ मसौढ़ी बचाओ के बैनर तले धनरुआ प्रखण्ड के उप प्रमुख राजकिशोर प्रसाद के शामिल होने से मामला रोचक हो गया। मौके पर राजद के वरीय नेता धन्नी यादव, उपप्रमुख प्रेम कुमार, जिला परिषद सदस्य चंदन यादव, बबलू मिश्रा, पिंटू यादव, नीतीश कुमार, उर्मिला देवी मौजूद रहीं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार की जदयू में बड़ा बदलाव, भागलपुर में अल्पसंख्यक नेतृत्व को दी अहम जिम्मेदारी