Bihar Politics: तेजस्वी ने PM मोदी को दी राघोपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती, सम्राट के लिए कह दी बड़ी बात
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा है। उन्होंने राघोपुर को लेकर सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार किया और पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया। तेजस्वी ने भ्रष्टाचार बढ़ने की बात कही और बिहार अधिकार यात्रा निकालने की घोषणा की। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने पटना के हाईकोर्ट दरगाह पर चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर बिहार में आपराधिक घटनाओं के सुनियोजित होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को मीडिया से उन्होंने कहा कि अपराधी अनियंत्रित हैं और सरकार उन्हें रोक पाने में विफल। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई को आवश्यक बताया।
अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के उल्लेख पर कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अगर इतनी ही चिंता है, तो वे प्रधानमंत्री से कहें कि वे राघोपुर से चुनाव लड़कर देख लें। उन्हें किसने रोका है।
उल्लेखनीय है कि सम्राट ने राघोपुर की उपेक्षा के आधार पर वहां तेजस्वी की चुनावी संभावना पर आशंका प्रकट की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कटाक्ष किया।
कहा कि चुनाव में तो वे लोग आएंगे ही और जुमलेबाजी भी करेंगे। चुनाव बाद बिहार को भूल जाएंगे। क्षोभ के साथ तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार भी बढ़ रहा। वे उन जिलों में बिहार अधिकार यात्रा निकालने जा रहे हैं, जहां वे वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नहीं जा पाए थे। हमारा संवाद जनता से लगातार जारी रहेगा।
दरगाह पर चादरपोशी कर लालू-तेजस्वी ने मांगी अमन-चैन की दुआ
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को पटना में हाईकोर्ट दरगाह पर चादरपोशी की। अमन-चमन की दुआ मांगी और बाद में इंटरनेट मीडिया में तस्वीरें भी पोस्ट कीं। दरगाह पर लालू सपरिवार पहुंचे थे। उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने भी चादरपोशी की।
लालू के साथ तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर के साथ लिखा कि उर्स के मुबारक मौके पर चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, शांति, तरक्की और सद्भाव के लिए दुआ मांगी।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तीन पूर्व विधायकों ने बदला पाला, टिकट की लालसा में नेता
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 70+65+60... JDU ने समझाया महागठबंधन का गणित, डिप्टी CM के दावेदार का भी नाम भी बताया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।