Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में अपराधी बने ‘विजय’ और ‘सम्राट’, तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला तीखा हमला

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:58 PM (IST)

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उपमुख्यमंत्रियों विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी विजय और सम्राट बन गए हैं। यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के दौरान कहा कि जनता भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है और बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्रियों पर किया कटाक्ष। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्रियों विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' बन गए हैं।

    'बिहार अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन एएनआई से बात करते हुए, यादव ने कहा कि जनता राज्य की "भ्रष्ट" सरकार से तंग आ चुकी है।

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "जनता भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता... राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता। अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' बन गए हैं।

    जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है। बिहार की जनता 20 साल पुरानी 'खटारा' सरकार से बदला लेगी। आगामी चुनावों में एनडीए की हार होगी।"

    तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो वे राज्य के हर डिग्रीधारक को नौकरी और रोज़गार के अवसर प्रदान करेंगे।

    राजद नेता ने ज़ोर देकर कहा, "अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है, तो कोई भी डिग्रीधारी व्यक्ति घर पर बेकार नहीं बैठेगा; सभी के पास नौकरी और रोज़गार के अवसर होंगे। तेजस्वी जो कहते हैं, वो करते हैं। अगर हम सत्ता में आते हैं, तो हम राज्य से बेरोज़गारी मिटाने के लिए रोज़गार देंगे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादव ने आगे विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, "हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है...अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' बन गए हैं...राज्य में क़ानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है।"

    जहानाबाद से शुरू हुई यात्रा 

    16 सितंबर को, तेजस्वी यादव ने युवाओं की बेरोज़गारी दूर करने, महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करने, शिक्षकों के सम्मान और बिहार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की। यह रैली उन ज़िलों में जा रही है, जो कांग्रेस द्वारा आयोजित 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल नहीं हो पाए थे।

    यह रैली 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू हुई और 20 सितंबर को वैशाली में संपन्न होगी। यह रैली बेगूसराय, खगड़िया और मधेपुरा में भी जाएगी।

    बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और कांग्रेस व राजद सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच चुनावी मुकाबला होने वाला है।

    243 सदस्यों वाली वर्तमान बिहार विधानसभा में, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 131 विधायक हैं, जिनमें भाजपा के 80 विधायक, जदयू के 45 विधायक, हम (एस) के 4 विधायक और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन शामिल है।

    विपक्ष के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 111 विधायक हैं, जिनमें राजद के 77 विधायक हैं, उसके बाद कांग्रेस के 19 विधायक, भाकपा (माले) के 11 विधायक, माकपा के 2 विधायक और भाकपा के 2 विधायक हैं।

    समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ