Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता और पुलिस कर रही जांच

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    पटना सिविल कोर्ट को शुक्रवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। धमकी वाले इस मेल में यह दावा किया गया है कि चार आरडीएक्स आईईडी न्यायाधीश के कक्ष और कोर्ट परिसर में लगाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बम निरोधक दस्ता और श्वान दल के साथ तुरंत कोर्ट परिसर पहुंची।

    Hero Image
    सिविल कोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना सिविल कोर्ट को शुक्रवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। धमकी वाले इस मेल में यह दावा किया गया है कि चार आरडीएक्स आईईडी न्यायाधीश के कक्ष और कोर्ट परिसर में लगाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बम निरोधक दस्ता और श्वान दल के साथ तुरंत कोर्ट परिसर पहुंची। सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली कराया गया और वहां गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी में यह भी कहा गया है कि इस कोशिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। संदेश में बिहारी प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु भेजना बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सभी न्यायाधीश और स्टाफ को उनके कक्ष से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तलाशी और जांच में जुटी हैं। पुलिस धमकी मेल भेजने वाले की पहचान और नीयत का पता लगाने के लिए भी जांच कर रही है।

    पूर्व में भी दी जा चुकी हैं धमकियां

    अप्रैल 2025 को भी कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अगस्त 2025 को मिली धमकी में आरडीएक्स आईडीएस  लगाए जाने का दावा किया गया था। जनवरी 2024 को भी पटना हाईकोर्ट को बम धमकी मिली थी, तब हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई थी।