Patna News: बिहटा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो छात्राएं गिरीं, एक की मौत और दूसरी घायल
बिहटा रेलवे स्टेशन पर पटना जाने के दौरान ट्रेन में चढ़ते समय दो छात्राएं गिर गईं। एक छात्रा सलोनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी मुस्कान कुमारी घायल हो गई। दोनों बीए थर्ड ईयर की छात्राएं थीं और पटना में अपनी फुआ के घर जा रही थीं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बिहटा। दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पटना जाने के दौरान ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही एक छात्रा अचानक गिर पड़ी। उसकी सहेली, जो उसे बचाने के लिए दौड़ी, वह भी ट्रेन की चपेट में आ गई।
घटना के बाद आसपास के यात्रियों और जीआरपी ने दोनों घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी का इलाज जारी है।
मृतक छात्रा की पहचान बिक्रम के रानीतालाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव निवासी गोधन पंडित की पुत्री सलोनी कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्रा मुस्कान कुमारी (19 वर्ष) बिक्रम के दतियाना निवासी अशोक मिस्त्री की पुत्री है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।