Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-पीडीडीयू सेक्‍शन पर बड़ी साजिश, चंद मिनट में गुजरने वाली थी संघमित्रा सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 02:10 PM (IST)

    पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर बड़ा हादसा टला कुर्ला-पटना एक्‍सप्रेस के ड्राइवर की सतर्कता की हो रही तारीफ गहमर रेलवे स्टेशन के पास संघमित्रा एक्सप्रेस को डिरेल करने का प्रयास मंगलवार की देेर रात दानापुर डिवीजन में मचा हड़कंप चौसा स्‍टेशन पर रोकी गई ट्रेन

    Hero Image
    संघमित्रा एक्‍सप्रेस को चौसा स्‍टेशन पर रोका गया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बक्सर। पूर्व मध्‍य रेलवे के दानापुर डिवीजन में मंगलवार की रात हड़कंप मच गया। पटना से पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन के रूट में यूपी के पहले स्‍टेशन गहमर के पास अप रेलवे लाइन पर ट्रेन परिचालन को बाधित करने की कोशिश की गई थी। यहां रात के अंधेरे में रेल ट्रैक पर दो जगहों पर लोहे के बड़े टुकड़े रख दिए गए थे। जांच के बाद ही यह स्‍पष्‍ट होगा कि यह किसी की शरारत थी या साजिश। यह करतूत तब की गई, जब घटनास्‍थल से राजधानी और संघमित्रा एक्‍सप्रेस जैसी ट्रेनों के गुजरने का वक्‍त होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरने वाली थी संघमित्रा एक्‍सप्रेस

    मिली जानकारी के अनुसार गहमर रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ अप रेलवे पटरी पर अराजक तत्वों द्वारा दो जगहों पर पुरानी रेल पटरी का टुकड़ा रख दिया गया था। डाउन लाइन में जा रही 13202 कुर्ला पटना एक्सप्रेस के पायलट ने पटरी पर रखे रेल टुकड़े को देखकर इसकी जानकारी गहमर स्टेशन मास्टर को दी। तब इस जगह से 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। यह ट्रेन तब चौसा आ रही थी। चौसा और गहमर के बीच की दूरी केवल नौ किलोमीटर है और इन दोनों स्‍टेशनों पर संघमित्रा एक्‍सप्रेस का ठहराव भी नहीं है। ट्रेन इन स्‍टेशनों के पास 130 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे की अध‍िकतम रफ्तार से गुजरती है। चौसा और गहमर स्‍टेशन पर इस ट्रेन के पास‍िंग टाइम में केवल 7 मिनट का अंतर है। इस घटना के संबंध में सीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि ये शरारती तत्वों का काम है। आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    चौसा स्‍टेशन पर रोकी गई ट्रेन 

    गहमर स्टेशन से सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष को देकर अप लाइन में आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस को चौसा स्टेशन पर रोक दिया गया। अगर ट्रेन उस जगह से गुजर जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। माना जा रहा है कि रेल ट्रैक पर लोहे के टुकड़े रखने के पीछे ट्रेन को डिरेल करने की कोश‍िश हो सकती है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दिलदारनगर आरपीएफ जांच में जुट गई है। 

    बक्‍सर से खुल चुकी थी संघमित्रा एक्‍सप्रेस 

    डाउन लाइन में 13202 कुर्ला राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन का गहमर में ठहराव है। ट्रेन स्टेशन पर रात 21:45 बजे गहमर स्‍टेशन के अंदर इन कर रही थी, तभी ट्रेन के पायलट की नजर अप रेलवे पटरी पर पड़ी। इसके बाद बक्सर से खुल चुकी संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन को चौसा स्टेशन पर 21:54 बजे रोक दिया गया। हालांकि इस ट्रेन का ठहराव बक्‍सर के बाद सीधे दिलदारनगर जंक्‍शन पर ही है। 

    आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर की जांच 

    इधर, सूचना मिलते ही आरपीएफ दिलदारनगर के उपनिरीक्षक ललन यादव व नवीन कुमार मौके पर पहुंच गए और अप रेलवे पटरी से रेल के टुकड़े को हटाया, तब जाकर चौसा में खड़ी संघमित्रा एक्सप्रेस आगे की ओर रवाना हुई। इसके बाद आरपीएफ, रेल पथ विभाग व गहमर पुलिस के अधिकारी जांच में जुट गए कि आखिरकार किसने इस घटना को अंजाम दिया। दिलदारनागर आरपीएफ के उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    थोड़ी ही देर पहले गुजरी थी राजधानी और संपूर्ण क्रांति 

    मिली जानकारी के अनुसार रात के 8:55 बजे 12309 अप राजधानी एक्स. और 9:10 पर 12393 अप सम्पूर्ण क्रांति एक्स. चौसा स्टेशन से गहमर के लिए गुजरी थी। चौसा से गहमर पहुंचने में सात मिनट के फासले को जोड़ें तो संर्पूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस गहमर से 9:17 के आसपास गुजरी होगी। आशंका जताई जा रही है कि रात के 9:20 से 9:40 के बीच ही किसी समय पटरियों पर लोहे का टुकड़ा रखते हुए घटना को अंजाम दिया गया है।