Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम में वैभव: आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगे बल्लेबाजी का दम

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:17 PM (IST)

    आइपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के चौथे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक जड़कर नया विश्व रिकार्ड कायम किया। वैभव के चयन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें बधाई दी।

    Hero Image
    अंडर-19 सीरीज के लिए समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का चयन

     जागरण संवाददाता, पटना। सितंबर-अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली अंडर-19 सीरीज के लिए समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का चयन किया गया है। भारत तीन वनडे और चार दिवसीय दो मैच खेलेगा। सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी और 10 अक्टूबर को समाप्त होगी। वैभव के चयन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें बधाई दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आइपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम के चौथे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने महज 52 गेंदों पर शतक जड़कर नया विश्व रिकार्ड कायम किया। यह अब तक का सबसे तेज़ शतक है किसी युवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में, और इसे क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

    चयन न केवल वैभव सूर्यवंशी की मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि बिहार क्रिकेट की बदलती तस्वीर और उसकी मजबूत नींव का भी प्रमाण है। राकेश तिवारी ने कहा कि "हमें वैभव सूर्यवंशी से बहुत उम्मीदें हैं। उसने अपनी मेहनत और निरंतर प्रदर्शन से बिहार और देश दोनों को गर्व का अवसर दिया है। अब उसके पास आस्ट्रेलिया की धरती पर खुद को साबित करने का एक और सुनहरा मौका है।

    बिहार क्रिकेट संघ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाने के लिए लगातार काम कर रहा है। "वैभव की यह उपलब्धि राज्य के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। हम उसके साथ हैं और हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।