Vande Bharat Express: वापस लौटने का हो गया इंतजाम! पटना से दिल्ली के लिए इस तारीख तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
होली के बाद अब लोग फिर से अपने काम पर वापस लौटेंगे। होली के बाद पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दानापुर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, पटना। होली के बाद पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। केवल सप्ताह में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। पटना में यह ट्रेन 08.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी एवं उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 मार्च तक चलेगी।
राजेन्द्र नगर टर्मिनल से चलाई जाएगी क्लोन स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा रेलवे ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी। सप्ताह में केवल गुरुवार को नहीं चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
राजेन्द्रनगर से यह ट्रेन 19.45 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दानापुर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।
दानापुर से आनंद विहार के स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 23 एवं 30 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर से 07.30 बजे चलेगी, जो देर रात 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
पटना से दिल्ली के लिए चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
18 मार्च तक पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 17.50 बजे चलेगी, जो अगले दिन 10.25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
इन ट्रेनों से राज्य के यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से राज्य से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वे अपने परिवार के साथ होली के बाद लौट सकते हैं।
गया-आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं, दसरी ओर रोहतास में भी होली का त्योहार खत्म होते ही लोगों की वापसी का भी काम शुरू हो गया है। वापसी में यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से रेलवे विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी रविवार से शुरू हो गया है। गाड़ी संख्या डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च को गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
यह ट्रेन अनुग्रहण नारायण रोड, डेहरी आनसोन, सासाराम रुकते हुए आनंद विहार को जाएगी। उसी प्रकार सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे चलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जबकि डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 04063 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च को सुबह में गया से 06.40 बजे चलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ठहरते हुए जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।