Bihar Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के लिए 2 लाख लोगों ने दी अर्जी, CPIMLने 103 और BJP ने दिए 16 आवेदन
चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के बाद नाम जुड़वाने और हटवाने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। पूरे राज्य से लगभग 16.93 लाख मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। आयोग अब 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। राजनीतिक दलों ने भी नाम जुड़वाने और हटवाने के लिए आवेदन किए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के उपरांत सूची में नाम सम्मिलित करने और हटाने को लेकर दावा-आपत्ति करने की अंतिम समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई।
इस दौरान राज्य भर से 16 लाख 93 हजार 361 मतदाताओं ने सूची में नाम सम्मिलित कराने को लेकर आवेदन दिया है।
आयोग द्वारा अब अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा। एसआईआर के उपरांत पहली अगस्त को राज्य की 243 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 90712 बूथों की प्रारूप सूची जारी की गई थी।
सूची 7.24 करोड़ मतदाताओं का नाम प्रकाशित किया गया था। प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद दावे-आपत्तियां मांगी गई थी। प्रकाशित प्रारूप सूची से 2 लाख 17 हजार 49 मतदाताओं ने नाम हटाने का आवेदन दिया है।
आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राजनीतिक दलों में नाम जोड़ने के लिए सीपीआईएमएल ने 15 जबकि राजद ने 10 आवेदन पत्र जमा कराया है।
प्रारूप सूची से नाम हटाने को लेकर सीपीआईएमएल ने 103 एवं भाजपा ने 16 आवेदन पत्र जमा कराया है। इसमें प्रारूप सूची को लेकर 36475 मतदाताओं ने नाम सम्मिलित करने का आवेदन दिया है।
जबकि 18 वर्ष और उससे ऊपर आयु के 16 लाख 56 हजार 886 मतदाताओं नए मतदाता के रूप में सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए आवेदन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।