Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: इंडी गठबंधन से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार? JDU नेता ने किया खुलासा

    Updated: Sat, 17 May 2025 01:15 PM (IST)

    जदयू नेता के.सी. त्यागी ने नीतीश कुमार के इंडी गठबंधन छोड़ने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कांग्रेस के जातिगत जनगणना पर आंतरिक टकराव और ममता बनर्जी जैसे नेताओं के विरोध को मुख्य कारण बताया। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर एनडीए का दामन थामा जिससे बिहार की राजनीति में एक और बड़ा बदलाव आया।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के विपक्षी गठबंधन छोड़ने की वजह का केसी त्यागी ने किया खुलासा

    एएनआई, पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार के इंडी (I.N.D.I.A) गठबंधन छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। JDU नेता के.सी. त्यागी ने बताया कि आखिरी क्यों नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर फिर से NDA में शामिल होने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU नेता KC त्यागी ने बताई नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने की वजह

    JDU नेता KC त्यागी ने कह कि JDU और नीतीश कुमार के इंडी गठबंधन से बाहर आने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का जातिगत जनगणना पर आंतरिक टकराव है। वहीं, उन्होंने ममता बनर्जी समेत महागठबंधन के कई दलों द्वारा जाति आधारित जनगणना का विरोध करने को भी नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने की वजह बताया।

    लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने छोड़ा महागठबंधन का साथ

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 10 अगस्त 2022 को लालू यादव की पार्टी के साथ मिलकर जदयू-राजद को गठजोड़ से महागठबंधन की सरकार बनाई थी। इसके बाद साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़कर एक बार फिर NDA का दामन थाम लिया और फिर 28 जनवरी 2024 को जदयू-भाजपा (एनडीए) की नई सरकार बनाई। इसके साथ ही वे विपक्षी दलों के महागठबंधन से भी अलग हो गए।

    दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं था, जब नीतीश कुमार ने सत्ता पलटी हो। इससे पहले भी वे कई बार बाजी पलट चुके हैं। पहली बार 3 मार्च 2000 को शपथ लेकर बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने कई बार अलग-अलग दलों के साथ गठबंधन में सरकार बनाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

     ये भी पढ़ें

    Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार 29 मई को बिहार आएंगे PM Modi, इन बड़ी योजनाओं की देंगे सौगात

    Bihar News: लालू यादव की बढ़ी मुश्किल, इस मामले में कोर्ट ने दिया कुर्की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश