Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: जीजा ने साले को बनाया जीजा, बंधक बनाकर बहन से जबरन कराई शादी; अपनी शादी का कार्ड देने गया था युवक

    By Nagendra Kumar SinghEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 17 May 2023 09:43 AM (IST)

    शादी से महज 11 दिन पूर्व अपने चचेरे बहनोई के घर अपनी शादी का कार्ड देने पहुंचे युवक की जीजा ने अपनी बहन से जबरन शादी करा दी। युवक के घरवालों ने आरोपित पक्ष के गांव जाकर खूब हंगामा किया। दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई।

    Hero Image
    Patna: जीजा ने साले को बनाया जीजा, बंधक बनाकर बहन से जबरन कराई शादी

    मसौढ़ी (पटना), जागरण संवाददाता। बिहार में एक बार फिर पकड़ुआ विवाह का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उसके जीजा ने जबरन अपनी बहन से शादी करा दी। युवक अपने बहनोई के घर अपनी शादी का कार्ड देने गया था। बताया जाता है कि इस दौरान विरोध करने पर आरोपितों ने दो राउंड फायरिंग भी की और युवक और उसके साथियों की बुरी तरह पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 11 दिन बाद युवक की शादी होनी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इधर, उक्त घटना के बाद पूरे गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 

    जानकारी के मुताबिक, पटना के मसौढ़ी स्थित गौरीचक थाना के छठूचक गांव निवासी अरुण कुमार के पुत्र राहुल कुमार की शादी 29 मई को धनरुआ के पभेड़ी में होनी थी। वह चेन्नई में नौकरी करता है और दो दिन पूर्व ही शादी के लिए छुट्टी लेकर घर पहुंचा था।

    युवकों को अलग-अलग कमरों में किया बंद

    सोमवार की शाम राहुल अपने चचेरे भाई सूरज कुमार और अपने दोस्त दीपक के साथ एक कार से शादी का कार्ड देने धनरुआ थाना के चकजोहरा गांव स्थित अपनी चचेरी बहन के ससुराल पहुंचा। आरोप है कि युवक के बहनोई पंकज कुमार ने राहुल को अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया और उसके दोनों साथियों को एक अन्य कमरे में बंद कर दिया।

    उन्होंने जब इसका विरोध किया तो पंकज ने पिस्तौल निकाल फायरिंग कर दी और पिस्तौल की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया। बाद में घर में जुटे अन्य लोगों ने रात में राहुल की जबरन पंकज की बहन से शादी करा दी।

    दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी

    इधर, जब इसकी सूचना सोनमई में रहनेवाली राहुल की बहन को हुई तो उसने इसकी सूचना अपने स्वजन को दी। इसके बाद दर्जनों की संख्या में राहुल के स्वजन व ग्रामीण मंगलवार की भोर में पंकज के घर आ धमके और हंगामा करने लगे। दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी।

    पुलिस ने युवक को कराया मुक्त

    इस बीच आरोपित पंकज राहुल और अपनी बहन को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश कर रहा था।हालांकि, इसी बीच धनरुआ पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को वहां से मुक्त कराकर थाने ले आई। इस बाबत धनरुआ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि राहुल के पिता के बयान पर पंकज और अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।