Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने Rahul Gandhi तेजस्वी यादव को बताया डपोरशंख... कहा, पानी में कूदने के पहले जूता-पैजामा तो खोल लेते

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:35 AM (IST)

    Bihar Politics केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा पर करारे तंज कसे हैं। पूर्णिया के बनमनखी में महादलित के घर मक्का की रोटी खाने पहुंचे मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी डपोरशंख हैं। उनके साथ लालू यादव के भी एक डपोरशंख थे।

    Hero Image
    Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा पर करारे तंज कसे।

    संवाद सहयाेगी, बनमनखी (पूर्णिया)। Bihar Politics भक्त प्रह्लाद मंदिर प्रांगण स्थित एक दिवसीय बनमनखी विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के मंत्री सह फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सहित घटक दलों के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंह ने सबसे पहले शंत सिरोमणी महर्षि मेहीं, भक्त प्रह्लाद, बाबा धीमेश्वर नाथ आदि का जयकारा खुद भी लगाया साथ में उपस्थित जनसमूह से भी जोरदार तरीके से हाथ उठवाकर लगवाया। इसके उन्होंने मजाकिया लहजे में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले इस इलाके में आया था। डपोरशंख जूता पैजामा पहनकर ही मखाना के खेत में कूद गया। इनके साथ लालू यादव के भी एक डपोरशंख थे। कूदने से पहले कम-से-कम पैजामा खोल लेता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का मखौल उड़ाते हुए कहा कि सोनिया गांधी और लालू यादव पहचान भी नहीं पायेंगे कि कौन बाछा है और कौन बाछी है। उन्होंने कहा मातृत्व बंदन योजना के द्वारा हमारी बहन बेटी और योजना का लाभ मिल रहा है। लालू यादव कभी भी अपने कार्यालय में बेटी को साइकिल नहीं दिया था, स्कूली बच्चों को ड्रेस भी देने का काम नहीं किया। नीतीश कुमार ने हीं हमारी बेटियों को साईकिल, ड्रेस दिया। इसके अलावा उन्होंने मैट्रिक और इंटर फस्ट डिविजन करने पर 25 हजार मिलता है और ग्रेजुएशन करने पर 50 हजार की प्रोत्साहन राशि देने का काम नीतीश कुमार की सरकार कर रही है।

    उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने बिजली लाकर लालटेन युग समाप्त कर दिया। अब किरासन तेल भी बंद हो गया अब तो बिजली हर घर में जल रही है, लालू यादव का लालटेन कहां से जलेगा। उनके सरकार के समय में हमारे घरों की बहू और बेटी लोटा लेकर बाहर शौचालय जाने का काम करते थे, लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने शौचालय बनवाने का काम किया। क्योंकि की उनकी सरकार ने कभी हमारे बहू, बेटी की चिंता नहीं किया।

    उन्होंने कहा पहले इतना बेटी नहीं पढ़ती थी। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार बनी तो गांव में बिजली देने का काम किया। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार बिहार में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम किजिए और बनमनखी से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को छठी बार विधायक बनाइये। ताकि जो कुछ भी बचा कार्य है उसे पूरा कर सके। इसके बाद मंत्री गिरिराज सिंह बनमनखी के धरहरा पंचायत स्थित महादलित टोला में जाकर ललित नारायण ऋषि के यहां जाकर मक्का का रोटी, साग, सब्जी, चटनी, अचार खाया। इसके अलावा पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका सहित अन्य लोगों ने भी संबोधन किया। मंच संचालन अमितेश सिंह ने किया।

    क्रेडिट लुटेरा बना जनप्रतिनिधि : संतोष कुशवाहा

    हवाई अड्डा और वंदे भारत को भी चलाने का क्रेडिट कह रहा है हमहीं करवाएं हैं। वो कहीं से पैसा लूटकर लाता है और पैसा बांटता है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी हिट और फीट रही है। 2005 से पहले जंगल राज था चोरी, डकैती, लूट होता था। सभी लोग से यही अपील करना चाहेंगे लोक सभा के चुनाव में जो गलती हुई है वो विधानसभा चुनाव में नहीं करियेगा। आपलोग यहां के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को छठी बार अपार मतों से जीतकर भेजने का काम किजिए।

    विरोधियों के पास एक भी मुद्दा नहीं : कृष्ण कुमार ऋषि

    विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा 2005 के बाद जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है तब हम भी बनमनखी का बेटा बनकर काम किया है। कोई विरोध बनकर कह सकता है कि कृष्ण कुमार कुछ काम नहीं किया है लेकिन उसको महसूस होता है कि बनमनखी में बहुत विकास हुआ है। अभी विधानसभा का कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां की चरचक्का वाहन से घुम के नहीं आ सकते हैं। बनमनखी में रजिस्ट्री आफिस नहीं था हमलोग पूर्णिया और धमदाहा गाड़ी भाड़ा करके जाते थे।

    अब हमने बनमनखी में हीं रजिस्ट्री कार्यालय खोलवाने का काम किया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी और यही कृष्ण कुमार ऋषि ने उद्घाटन किया। आज बनमनखी में आईटीआई कालेज भी धीमा खुलवाने का काम किया। हम विरोधियों को एक बात कहना चाह रहे हैं कि विरोधियों के पास एक भी मुद्दा नहीं है। एक मुद्दा आता है बनमनखी चीनी मिल का जब चीनी मिल बंद हुआ तब राजद की सरकार थी और राजद के सरकार ने हीं मिल को बंद किया।