पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में छापा, 5 महिलाएं और 9 पुरुष ग्राहक गिरफ्तार; भारी मात्रा में मिली गर्भ निरोधक गोलियां
पूर्णिया में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। हरदा बाजार के रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर पटना मुजफ्फरपुर और स्थानीय क्षेत्र की तीन नाबालिग लड़कियों को बचाया गया। ये लड़कियां प्रेम जाल में फंसाकर जिस्मफरोशी के लिए लाई गई थीं। पुलिस ने नौ पुरुषों और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। लगभग आधा दर्जन रेड लाइट एरिया वाले शहर पूर्णिया में एक बार फिर बड़ी छापेमारी हुई है। इस बार पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग को देह मंडी में बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी हुई है।
शहर के मरंगा थाना क्षेत्र में एनएच 107 के किनारे हरदा बाजार के रेड लाइट एरिया में की गई छापेमारी में पटना, मुजफ्फरपुर की एक-एक व एक स्थानीय सहित कुल तीन नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया।
तीनों नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा जिस्म की मंडी तक लाया गया था। इस दौरान पुलिस ने इस बड़े रैकेट में लिप्त रहे व वहां ग्राहक के रुप में मौजूद नौ पुरुष व पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। काफी मात्रा में गर्भ निरोधक गोली भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर व यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल के संयुक्त नेतृत्व में यह टीम गठित की थी। इसमें मरंगा थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह, साइबर थाना की गीतांजलि सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में महिला व पुरुष सिपाही मौजूद थे।
झारखंड, नेपाल की लड़कियां बरामद
गिरफ्तार आरोपितों में कटिहार, पूर्णिया व मधेपुरा के रहने वाले हैं। यह देह मंडी लंबे समय से यहां संचालित हो रही है। कई बार यहां से पश्चिम बंगाल, झारखंड, नेपाल आदि की नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है।
पुलिस ने एक शंभू आलम नाम के आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। वह पहले भी कई बार इस आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा एक महिला आरोपित बड़े नेटवर्क की कमान संभाल रखी थी।
एसपी ने बताया कि तीनों बरामद बच्ची को आश्रय गृह में रखा गया है। उनके स्वजनों को इसकी सूचना दी गई है। एसपी ने बताया कि इस दिशा में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें-
पटना के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप; मिली चार युवतियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।