Purnia Airport: तय समय से पीछे चल रहा पूर्णिया एयरपोर्ट का काम, अभी करना होगा थोड़ा और इंतजार
पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन 15 सितंबर को होने वाला है जिसके लिए तेजी से काम चल रहा है। डीएम अंशुल कुमार ने कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। टर्मिनल भवन में एक्स-रे मशीन वीआईपी लाउंज मेटल डिटेक्टर और लगेज बेल्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जैसे-जैसे उद्घाटन की तिथि नजदीक आ रही है, एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर काम को फाइनल टच दिया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने पांच सितंबर को एयरपोर्ट को हैंडओवर करने की तिथि निर्धारित की थी लेकिन अभी टर्मिनल बिल्डिंग को पूरा करने में एक-दो दिनों का समय और लग सकता है।
डीएम अंशुल कुमार ने गुरुवार को एयरपोर्ट पहुंचकर वहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को समय पर काम पूर्ण करने का निर्देश दिया है। आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन को लेकर फाइनल टच दिए जाने का काम चल रहा है।
एक से दो दिनों के अंदर टर्मिनल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। टर्मिनल भवन में एक्स-रे मशीन को लगाने के साथ-साथ वीआईपी लाउंज का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं अराइवल बिल्डिंग में काउंटर निर्माण के साथ-साथ सुरक्षा जांच के लिए मेटल डिटेक्टर भी लगा दिया गया है।
वहीं डिपार्चर बिल्डिंग में लगेज बेल्ट लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। एएआई के अधिकारी टर्मिनल बिल्डिंग को निर्धारित समय में पूरा करने में जुटे हुए हैं। हालांकि पूर्व में टर्मिनल बिल्डिंग के हैंडओवर का लक्ष्य 05 सितंबर तक निर्धारित किया गया था वह पूरा होता नहीं दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि एक से दो दिनों के अंदर टर्मिनल के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। गुरुवार को नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य व उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएम अंशुल कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।
डीएम ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित बाउंड्रीवाल, तकनीकी कार्य, सड़क निर्माण आदि का बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा तय समय में अधिकारियों को सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया।
डीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के गार्बेज मैनेजमेंट के स्थाई व्यवस्था होने तक नगर निगम व अन्य माध्यम से अस्थाई तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने एएआई के अधिकारियों से कहा कि वह एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का आंकलन कर इसकी जानकारी दें ताकि उस आधार पर यात्रियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन के लिए व्यवस्था की जा सके।
अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट चालू होने पर यहां 10 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन संंभावित है। जबकि पूर्व में यहां पांच हजार वाहनों के आवक का अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन अब अधिक वाहनों के आवागमन का अनुमान है। एएआई के अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का सभी कार्य पूर्ण हो गया है और फाइनल टच दिया जा रहा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।