Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poornia Airport: पूर्णिया से इस शहर के लिए चलेगी इंडिगो की पहली फ्लाइट, बुकिंग हो गई शुरू

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:40 PM (IST)

    पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए इंडिगो एयरलाइन 15 सितंबर से उड़ानें शुरू करेगी। बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती किराया 3100 रुपये है। इंडिगो सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने बताया कि पूर्णिया उनका 94वां घरेलू गंतव्य है और यह उड़ान बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होगी।

    Hero Image
    कोलकाता के लिए 15 को इंडिगो की फ्लाइट भरेगी उड़ान

    मनोज कुमार, पूर्णिया। अहमदाबाद के बाद अब कोलकाता के लिए भी पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने की घोषणा हो गई है। इंडिगो एयरलाइन ने कोलकाता के लिए 15 सितंबर से पूर्णिया से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही एप और वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसकी शुरुआती बुकिंग मात्र 3,100 रुपये में हो रही है। बुकिंग शुरू करने के साथ ही इंडिगो पूर्णिया से पहली उड़ान भरने वाली एयरलाइन बन जाएगी।

    कंपनी ने फिलहाल सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान की घोषणा की है। इंडिगो के सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कोलकाता के लिए बुकिंग शुरू करते हुए कहा है कि बिहार के पूर्णिया को अपने बढ़ते नेटवर्क में शामिल कर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करने पर हमें गर्व है।

    राज्य में व्यापार और उद्योग का एक उभरता हुआ केंद्र, पूर्णिया हमारा 94 वां घरेलू गंतव्य बन गया है जहां से कोलकाता स्थित हमारे पूर्वी केंद्र के लिए सप्ताह में तीन बार सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। हमें इस नए हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन होने पर भी गर्व है।

    उन्होंने बताया कि लोग इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। उड़ान संख्या 6 ई 7924 और 6 ई 7925 पूर्णिया और कोलकाता के बीच चलेगी।

    इंडिगो की पहली फ्लाइट पूर्णिया एयरपोर्ट से 15 को 12:30 बजे टेकआफ करेगी तथा 13:40 बजे कोलकाता लैंड करेगी। कोलकाता से 14:30 बजे टेकआफ कर फ्लाइट की 15:40 बजे पूर्णिया लैंडिंग होगी।

    सेल्स प्रमुख ने कहा कि इस नए मार्ग पर उड़ानें इंडिगो के एटीआर विमानों द्वारा संचालित की जाएंगी, जिससे बिहार के सीमांचल क्षेत्र और पूर्वी भारत के प्रमुख विमानन केंद्र, कोलकाता के बीच ग्राहकों के लिए निर्बाध और किफायती हवाई यात्रा सुनिश्चित होगी।