Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतर सकता है हर तरह का विमान, अगले 30-40 वर्षों के लिए किया गया है डिजाइन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:18 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में 40 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें नया एयरपोर्ट टर्मिनल शामिल है। पूर्णिया अब हवाई मानचित्र से जुड़ गया है जिससे कोसी भागलपुर बंगाल और नेपाल के दो करोड़ लोगों को फायदा होगा। इंडिगो एयरलाइन कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू करेगी। यह बिहार का चौथा एयरपोर्ट है और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    Hero Image
    पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतर सकता है हर तरह का विमान। (जागरण)

    संवाददाता,जागरण, पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, नई रेल सेवाओं की शुरुआत और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद इंतजार की घड़ी खत्म हो गई। सीमांचल के लोग पिछले एक दशक जिस पल का इंतजार कर रहे थे वह खत्म हो गया। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही पूर्णिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया इसके साथ ही पूर्णिया हवाई मानचित्र से जुड़ गया।

    बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया चौथा एयरपोर्ट होगा जहां अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत होने पर पूर्णिया के साथ-साथ कोसी, भागलपुर, पश्चिम बंगाल और नेपाल के करीब दो करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

    इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि के क्षेत्र में नई संभावनाएं और तरक्की का रास्ता खुलेगा। लंबे इंतजार के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में यह एयरपोर्ट बिहार के विकास में अहम रोल निभाएगा।

    इंडिगो एयरलाइन पूर्णिया से पहली व्यावसायिक उड़ानें शुरू करेगी। यह एयरलाइन कोलकाता के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ानें संचालित करेगी। इसके लिए एटीआर विमानों का उपयोग किया जाएगा। फ्लाइट नंबर 6E7924 कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी।

    उतर सकता है हर तरह का विमान

    वापसी की उड़ान 6E7925 पूर्णिया से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट का वायु सेना का पुराना रनवे बिहार के सबसे बड़े रनवे वाले एयरपोर्ट में से एक है।

    यहां हर तरह का विमान उतर सकता है। पूर्णिया एयरपोर्ट का विस्तार 67.18 एकड़ जमीन पर पूर्णिया एयरपोर्ट केा निर्माण के लिए एएआई के साथ एमओयू 2023 में हुआ था। इसका डिजाइन अगले 30 से 40 वर्षों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।