Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia Airport: केंद्रीय मंत्री से मिले पप्पू यादव, बोले- पूर्णिया के लिए दिल्ली से भी होगी फ्लाइट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:52 PM (IST)

    पूर्णिया एयरपोर्ट से 15 सितंबर से विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव है। सांसद पप्पू यादव ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की। इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें प्रदान करेगी। सांसद ने इसे सीमांचल के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट के विस्तार पर भी चर्चा हुई जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव, कहा- दिल्ली से भी होगी इंडिगो की फ्लाइट

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा का शुभारंभ 15 सितंबर से प्रस्तावित है। इससे पूर्व आज दिल्ली में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से लंबी मुलाकात की और हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि 15 सितंबर से यहां से उड़ान सेवा शुरू होगी। यह सेवा पूर्णिया और पूरे सीमांचल के लिए ऐतिहासिक साबित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने उन्हें जानकारी दी कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अब दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मालूम हो कि पहले ही स्टार एयर ने अपनी फ्लाइट अहमदाबाद से पूर्णिया के लिए परिचालन की जानकारी दी थी। सांसद पप्पू यादव ने इसे सीमांचल के व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन की नई संभावनाओं का द्वार बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम सीमांचल की तकदीर और तस्वीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा।

    इस मुलाकात में सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट के भविष्य के विस्तार पर भी चर्चा की। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि आने वाले समय में एयरपोर्ट को और बड़ा और आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक शहरों को यहां से हवाई सेवा से जोड़ा जा सके। पप्पू यादव ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई सेवाओं की नींव रखी जाएगी।

    गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव लंबे समय से पूर्णिया एयरपोर्ट के संचालन के लिए संघर्षरत रहे हैं। जब वे मधेपुरा से सांसद थे, तब भी अप्रैल 2018 में तत्कालीन उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को ज्ञापन सौंपकर इस एयरपोर्ट से सेवा शुरू करने की मांग की थी। इसके अलावा, 20 साल पूर्व पूर्णिया के सांसद रहने के दौरान भी वे लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे।

    उन्होंने कई बार तत्कालीन केंद्रीय उड्डयन मंत्रियों शरद यादव, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन को पत्र लिखकर पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की अपील की थी। बावजूद इसके, उस समय सेवा शुरू नहीं हो सकी। लेकिन 2024 में जब पूर्णिया की जनता ने उन्हें एक बार फिर संसद भेजा, तो उन्होंने सबसे पहले इस मुद्दे को प्राथमिकता दी और इसे साकार करने में सफलता पाई।

    सांसद ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होना केवल परिवहन की सुविधा का विस्तार नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का आधार बनेगा। सीमांचल के लोग अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, रोजगार के अवसरों और शिक्षा की दिशा में बड़े शहरों से सीधे जुड़ पाएंगे। इससे न केवल यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

    पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने की घोषणा से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। व्यापारियों, छात्रों, मरीजों और आम यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह उपलब्धि जनता की जीत है और उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में भी पूर्णिया और सीमांचल की हर समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे।