Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:46 PM (IST)
पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए स्टार एयरवेज की उड़ान 15 सितंबर से शुरू हो रही है जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी लेकिन 29 सितंबर से नियमित हो जाएगी। यह उड़ान भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू की जा रही है जिससे बिहार और गुजरात के बीच संपर्क बढ़ेगा।
मनोज कुमार, पूर्णिया। कोलकाता के बाद अब अहमदाबाद के लिए भी पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान की तिथि फाइनल हो गई है। स्टार एयरवेज ने 15 सितंबर से पूर्णिया से उड़ान शुरू करने की स्वीकृति दी है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। स्टार एयरवेज की फ्लाइट फिलहाल सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और रविवार को पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए चलेगी। 29 सितंबर से यह सेवा नियमित हो जाएगी तथा प्रत्येक दिन यहां से हवाई यात्रा होगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सं जय घोड़ावत समूह की विमानन शाखा स्टार एयर की चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा कि पूर्णिया (पीएक्सएन) को अपने नेटवर्क में 29वें स्टेशन और बिहार के पहले गंतव्य के रूप में शामिल किया गया है। यह नई सेवा भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत अहमदाबाद (एएमडी) गुजरात को पूर्णिया से जोड़ेगी।
उद्घाटन उड़ान 15 सितंबर को और नियमित समय सारणी 29 सितंबर से प्रभावी होगी। सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को तीन साप्ताहिक उड़ानें चलाई जाएंगी। प्रथम फ्लाइट एस-5 आगामी 15 सितंबर को 12.15 बजे अहमदाबाद से चलकर दोपहर 2.45 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। फिर अपराह्न 03.15 बजे पूर्णिया से चलकर शाम 05.15 अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह फ्लाइट स्टार एयर के आधुनिक इंब्रेरर ई-175 विमान द्वारा संचालित होगी, जो यात्रियों को आरामदायक उड़ान का अनुभव प्रदान करेगी। यह नई उड़ान भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्टार एयर की उपस्थिति को मजबूत करेगी और गुजरात व बिहार के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगी। साथ ही व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसर खोलेगी।
इससे सरकार का रीजनल कनेक्टिविटी मिशन भी साकार होगा। विदित हो कि नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट को आइएटीए कोड भी मिल गया है। इसके साथ ही यहां से उड़ान के लिए कंपनियां आगे आने लगी हैं। पहली सेवा शुरू करने की घोषणा स्टार एयर ने कर दी है।
वहीं इंडिगो ने भी आगामी 17 सितंबर से पूर्णिया से कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि इंडिगो ने अभी तक बुकिंग शुरू नहीं की है। फिलहाल एयरपोर्ट को उड़ान के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।