Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो एयरपोर्ट पर मुझे क्यों रोका?' PM मोदी के प्रोग्राम में नो एंट्री से गुस्से में आईं मेयर विभा कुमारी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:17 PM (IST)

    पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को एयरपोर्ट पर रोकने से विवाद हो गया है। जिला प्रशासन ने पास जारी किया था फिर भी उन्हें रोका गया। नगर निगम में पार्षदों ने प्रदर्शन किया और विधायक विजय खेमका पर आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि यह महिला का अपमान है और खेमका को इसका जवाब देना होगा। महापौर ने सवाल किया कि अनुमति के बाद भी क्यों रोका गया?

    Hero Image
    '...तो एयरपोर्ट पर मुझे क्यों रोका?' PM मोदी के प्रोग्राम में नो एंट्री से गुस्से में आईं मेयर विभा कुमारी

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिला प्रशासन द्वारा पीएम के कार्यक्रम के लिए पास निर्गत होने के बावजूद पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को एयरपोर्ट पर जाने से रोक देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की मौजूदगी में वार्ड पार्षदों ने सत्ताधारी दल के नेताओं एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्षदों ने सदर विधायक विजय खेमका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस अपमान का बदला हमलोग जरूर लेंगे। पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि महापौर एवं नगर निगम की प्रतिनिधि ही बल्कि एक महिला, बहू और बेटी भी ही। हमारे देश में महिलाओं को हर जगह सम्मान और आदर देने की परंपरा आदि काल से ही चली आ रही है।

    मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद कुमारी खुशबू, ममता सिंह एवं राखी कुशवाहा ने कहा कि एयरपोर्ट उद्घाटन के मौके पर जिस तरह से पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को पास रहने के बावजूद प्रधानमंत्री का स्वागत करने से रोका गया वह काफी शर्मनाक है। यह पूरी नारी जाति का अपमान है। सदर विधायक विजय खेमका इस अपमान के लिए जिम्मेवार हैं। आने वाले चुनाव में उन्हें इसकी कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी।

    उन्होंने आगे कहा कि अगर विधायक नगर निगम आते हैं तो नारी के अपमान के विरोध में हम उनके मुंह पर कालिख पोतने का काम करेंगे।खेमका महिला विरोधी और पिछड़ा विरोधी हैं। वहीं वार्ड पार्षद मुर्शीदा खातुन, आशा महतो, मेरीसतीला टोप्पो, पूनम देवी, कमली देवी, पूजा कुमारी आदि ने कहा कि एयरपोर्ट पर हमारी प्रतिनिधि महापौर विभा कुमारी के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार से हम सभी महिलाएं दुखी हैं।

    उन्होंने कहा कि जब डीएम ने पास निर्गत कर दिया तो उन्हें किसके इशारे पर अंदर नहीं जाने दिया गया। क्या प्रधानमंत्री का सम्मान करना महापौर का अधिकार नहीं है। क्या उन्हें उनके अधिकार से वंचित इसलिए किया गया कि महापौर के पति जितेंद्र यादव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी हैं। विधायक खेमका जी आप इतने कमजोर क्यों है। जल्द ही इस अपमान का बदला आपको पूर्णिया नगर निगम परिवार बदला लेगी।

    वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, स्वपन घोष, गुलाब हुसैन आदि ने कहा कि सोमवार को एयरपोर्ट पर जिस तरह से नगर निगम की महापौर को उसके अधिकार से वंचित किया गया वह शर्मनाक है। यह नगर निगम की 04 लाख जनता का अपमान है। मेरा सीधा आरोप है कि सदर विधायक के इशारे पर महापौर को अपमानित किया गया है। सदर विधायक बड़े ही अल्पज्ञानी हैं। उन्हें पता नहीं कि महापौर पूर्णिया की बहू भी हैं और महापौर का अपमान उनका भी अपमान है। चाल, चेहरा और चरित्र की बात करने वाले विजय खेमका जी अपना चाल, चेहरा और चरित्र तीनो गिरवी लगा चुके हैं।

    दरअसल, महापौर पति जितेंद्र यादव की बढ़ती लोकप्रियता से उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने लगी है और पार्टी उन्हें टिकट से भी वंचित करने जा रही है तो वे फ्रेस्ट्रेशन में उल्टी-सीधी हरकत कर रहे हैं। बहुत जल्द पूर्णिया की जनता आपका इलाज करेगी, इंतजार कीजिये।

    वहीं, महापौर विभा कुमारी ने कहा कि मैं पहले नगर निगम की महापौर हूं फिर एक महिला हूं। सवा दो लाख मतदाताओं का मैं प्रतिनिधित्व करती हूं। करीब साढ़े चार लाख शहरवासियों के मान-सम्मान की भी प्रतिनिधि हूं। महापौर होने के नाते क्या मुझे यह अधिकार नहीं है कि मैं देश के प्रधानमंत्री का नगर निगम वासियों की ओर से पूर्णिया की धरती पर स्वागत और अभिनंदन करूं। क्या इसके लिए किसी पार्टी विशेष का कार्यकर्ता होना जरूरी है।

    विभा कुमारी ने आगे कहा- मेरा सवाल यह है कि जब जिला प्रशासन ने मुझे एयरपोर्ट पर जाने की अनुमति प्रदान कर दी तो एयरपोर्ट पर मुझे क्यों रोका गया। किसके इशारे पर इस तरह की हरकत हुई। मेरे सवाल का जवाब केंद्र और राज्य सरकार को देना चाहिए।

    मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद फातिमा, शमशून खातुन, कृष्ण कुमार पासवान, आतिश सनातनी, लखेंद्र साह, अमित कुमार सोनी, राकेश राय, सिताब, राजी हाशमी उर्फ रजि हाशमी, तौकिर रियाज, जितनी देवी, अभिजीत कुमार, नवल कुमार, पूनम देवी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- 'मेरा हक बनता है कि मैं PM का स्वागत करूं, लेकिन...'; मेयर विभा ने खोला मोर्चा; बोलीं- अब जनता जवाब देगी