Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए 5 किशोर, 4 की दर्दनाक मौत और 1 गंभीर

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 10:43 AM (IST)

    पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र में कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर यवनपुर रेलवे फाटक के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना अहले सुबह हुई।

    Hero Image
    बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस से कटे 3 युवकों की दर्दनाक मौत

    जागरण संवाददाता, कसबा(पूर्णिया)। जोगबनी- कटिहार रेल खंड पर कसबा थाना क्षेत्र के जवनपुर गुमटी के समीप शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे जोगबनी से पूर्णिया की ओर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार किशोर की मौत हो गई। एक अन्य किशोर बुरी तरह जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी किशोर बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा के रहने वाले थे। सभी रात में कसबा, मदारघाट मेला देखने आए थे और मेला देख सुबह पटरी के रास्ते ही घर की ओर लौट रहे थे।

    रेल थाना पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया है।

    दशहरा मेला देखने आए थे कसबा

    मृतकों में चांदपुर भंगहा के ठाकुरपट्टी निवासी ब्रह्मदेव ऋषि का 15 वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार, राजेश ऋषि का 14 वर्षीय पुत्र जिगर कुमार, स्व. अनमोल ऋषि का पुत्र सिंटू कुमार व चांदपुर पोखर टोला निवासी राधेश्याम ऋषि का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। जख्मी में चांदपुर तिलक निवासी हरिनंदन ऋषि का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार है। जख्मी का एक पैर कट गया है और गंभीर अवस्था में उसका उपचार चल रहा है।

    घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों के अनुसार सभी किशोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सपनी स्थित एक मखाना फोड़ी सेंटर में काम करते थे। स्वजनों के अनुसार सुबह में ठीकेदार ने उन लोगों को यह सूचना दी कि रात में सभी बच्चे मेला देखने गए हैं।

    कुछ देर बाद ही उन लोगों को घटना की सूचना दी गई। स्वजनों ने आशंका जतायी है कि कि मखाना फोड़ी के ठेकेदार की प्रताड़ना से तंग होकर सभी बच्चे भागकर मेला पहुंच गए होंगे और फिर ठेकेदार के डर से ही पटरी के रास्ते वे लोग घर की ओर लौट रहे थे।

    इसी दौरान पीछे से ट्रेन के आने का एहसास जब तक हुआ, तब तक ट्रेन करीब आ गई और पांचों उसकी चपेट में आ गए। शव के पास से कुछ खिलौने भी बरामद हुए, जो संभवत किशोरों ने मेला में खरीदा था।

    घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद की गई है। स्वजनों के पहुंचते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कसबा थाना पुलिस तथा आरपीएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। पुलिस घटना के अन्य संभावित कारणों की जांच में जुटी हुई है।

    ट्रेन हादसे के शिकार मृतकों की पहचान

    1. जिगर कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता राजेश ऋषि,
    2. सिंटू कुमार, उम्र 13 वर्ष, पिता अनमोल ऋषि,
    3. कुलदीप कुमार, उम्र 14 वर्ष पिता हरिनंदन ऋषि,
    4. सुंदर कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता ब्रह्मदेव ऋषि

    सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

    पूर्णिया जंक्शन पर हुए इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख प्रकट किया। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि पूर्णिया जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।