Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास में सीबीएसइ राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट 13 सितम्बर से, 800 से अधिक खिलाडी लेंगे भाग

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 2.40 लाख से अधिक बुजुर्ग मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 121213 पुरुष और 119446 महिला मतदाता शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधाएँ मिलेंगी जिसके तहत उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है।

    Hero Image
    रोहतास में सीबीएसइ राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट 13 सितम्बर से

    संवाद सहयोगी, डेहरी आन सोन(रोहतास)। प्रखंड के जमुहार स्थित नारायण वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसइ राष्ट्रीय कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 17 सितंबर तक होगा l टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों के 800 से अधिक बालक वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रबंधन समिति से सचिव गोविन्द नारायण सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में दीl केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष खेलो का आयोजन करता है l इस कबड्डी टूर्नामेंट में अंडर 14, 17 व 19 में 15 से बीस टीमों से आगे निकलकर नेशनल टूर्नामेंट में चयनित होने का अवसर प्राप्त करेंगेl जिसमें देश व विदेश के 800 से अधिक खिलाड़ी व 120 टीम मैनेजर व कोच आ रहे है l

    बता दें कि टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, केरल,लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, ओड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली व विदेश अबू धाबी और कुवैत से एक-एक टीम आ रही है चालीस से ज्यादा सीबीएसई द्वारा नामित ऑफिशियल टूर्नामेंट को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए आएंगेl

    उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे हैं इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ियों की सुविधा को विशेष ध्यान में रखते हुए सासाराम एवं डेहरी आन सोन रेलवे स्टेशन पर विद्यालय का प्रतिनिधिमंडल अपनी टीम के साथ 24 घंटे तैनात किए गए हैंl

    खिलाड़ियों के आगमन को सुगम बनाने के लिए विद्यालय द्वारा वाहन व्यवस्था की गई हैl टीमों का आगमन 10 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 12 सितंबर तक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आ जाएगीl खेल का आयोजन समेत खिलाड़ियों के ठहरने व आवासीय व्यवस्था गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया है l

    सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को उद्घाटन सह स्वागत कार्यक्रम रखा गया है lजिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल हैl 13 सितंबर को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह टूर्नामेंट का शुभारंभ सीबीएसई अधिकारियों की उपस्थिति में मशाल जलाकर करेंगेl टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण 17 सितंबर को होगाl

    उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों और आगंतुकों के लिए यादगार अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं तैयार की है l 12 हाई लेवल कमिटीयों के डेढ़ सौ से अधिक व्यवस्था पदाधिकारी की मेजबानी में नारायण वर्ल्ड स्कूल एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिवार पूरी तरह से राष्ट्रीय आयोजन की तैयारी के लिए मुस्तैद है l

    एमड़ी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में खेल व युवाओं के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है l पुरे देश की निगाहे राजगीर को देख रहा हैl जमुहार जैसे छोटे से गांव में देश भर के सीबीएससी के कब्बडी टूर्नामेंट का आयोजन गर्व की बात है lइसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नितीश कुमार व खेल व शिक्षा विभाग के अधिकारी धन्यवाद के पात्र है l प्रेस वार्ता में विद्यालय की निदेशक मोनिका व प्रधानाध्यापक उपाशु कुमार सिंह भी मौजूद थे l