Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नौकरी से डिसमिस करा दूंगा', थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS अरेस्ट; फर्जी NSG कमांडो की भी खुली पोल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 05:11 PM (IST)

    रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में दो साइबर अपराधियों ने थाना प्रभारी को धमकी दी। अपराधियों ने खुद को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर नौकरी से निकालने की धमकी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह अधिकारियों को धमकी देकर काम करवाता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    थानाध्यक्ष को आईपीएस बन धमकाने वाले दो पकड़े गए। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। दो साइबर अपराधियों द्वारा इंद्रपुरी थाना के एक कांड में थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति को मदद करने के लिए थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी को फोन पर धमकी दी गई। व्यक्ति ने खुद को वरीष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर थानाध्यक्ष को नौकरी से डिसमिस करने की धमकी की। यह घटना 6 जुलाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों अपराधियों पर पुलिस पदाधिकारी को धमकी देने, अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने की कांड अंकित कर दोनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा गया। घटना के बारे में एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि मामले को लेकर तत्काल टीम गठित कर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया है। जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी।

    दोनों मोबाइल धारक और उपयोगकर्ता भोजपुर जिला के प्रदीप पांडेय और बक्सर जिला के मनीष कुमार पाण्डेय हैं। जिन्हें मोबाइल के लोकेशन पर पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ के कम में पता चला कि ये एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं।

    इस गिरोह का काम ही है कि पुलिस पदाधिकारीयों और अन्य विभाग अध्यक्षों को संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी बन धमकी देते हुए अपने मनमाने ढंग से काम करवाते हैं। दोनों किसी परिचित पर हुए केस में पैरवी करना, धमकी देना, युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने का काम करते है।

    इनके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता चला है कि पुलिस एवं अन्य सिविल डिपार्टमेंट के अलावा ये अन्य युनिफॉर्म सर्विस के पदाधिकारी का नाम उपयोग कर लोगों को धमकाते हैं और अधिकारियों के पहचान पत्र उपयोग करते हैं।

    गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है। पकड़े गए दोनों लोगों में एक खुद को एनएसजी कमांडो 515 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रक्षक और दूसरा वाला खुद को वरीय आईपीएस बता रहा था।

    इनके पास से एक एंड्राइड मोबाइल भी प्राप्त हुआ है। छापेमारी दल में इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी, पुअनि करण कुमार, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप कुमार, सरोज कुमार, मदन कुमार भारती समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police Action: बगहा में पुलिस का एक्शन, हवालात में 295 अपराधी; गुंडा एक्ट में 76 पर कार्रवाई