Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेहरी विधायक के आवास व होटल साथ ही औरंगाबाद में उनके दोस्त के घर आईटी की रेड शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जारी

    By Jagran NewsEdited By: Prashant Kumar pandey
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 02:25 PM (IST)

    डेहरी विधायक फते बहादूर सिंह के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित आवास और होटल पर इनकम टैक्स विभाग की टीम कागजातों की जांच व तलाशी ले रही है। गुरुवार की देर शाम टीम ने जांच शुरू कर अंदर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी है।

    Hero Image
    औरंगाबाद जिले के बारुण स्थित विमलेश गुप्ता का घर, जहां आइटी की टीम छापेमारी कर रही है।

     संवाद सहयोगी, डेहरी-ऑन-सोन:रोहतास। डेहरी विधायक फते बहादूर सिंह के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित आवास और होटल पर इनकम टैक्स विभाग की टीम कागजातों की जांच व तलाशी ले रही है। गुरुवार की देर शाम तीन वाहनों से पहुंची टीम ने जांच शुरू कर अंदर किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी है। आईटी विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। लेकिन किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। शुक्रवार दोपहर दो बजे तक भी विधायक के आवास और होटलों में आईटी के छापेमारी चल ही रही है। साथ ही औरंगाबाद में  विधायक के मित्र बारुण निवासी विमलेश गुप्ता के घर पर भी आईटी की रेड पड.ी है जहां छापेमारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल और होटल का है बड़ा व्यवसाय 

    होटल परिसर औऱ आवास की जांच टीम कर रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर फतेबहादूर सिंह 2020 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। उनका चावल और होटल का बड़ा व्यवसाय है। एक अधिकारी ने कहा कि अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत सूचना दी जाएगी । प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार दोपहर दो बजे तक भी डेहरी में विधायक के घर और होटल में आइटी टीम की छापेमारी चल रही है। बताया जाता है कि इस दौरान विधायक डेहरी से बाहर हैं।

    विधायक के दोस्त के घर भी छापेमारी

    वही दूसरी ओर फतेह बहादुर सिंह के दोस्त औरंगाबाद जिले के बारुण निवासी विमलेश गुप्ता के घर भी आयकर टीम छापेमारी कर रही है। टीम में शामिल अधिकारी वहां भी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।