Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तंग करती है; पैसा भी...', प्रेमिका से परेशान युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा; घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:24 PM (IST)

    रोहतास के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका जिसकी शादी हो चुकी है शादी के बाद भी उसे परेशान कर रही है। युवक के अनुसार युवती उससे पैसे मांगती है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रेमिका से तंग आकर टावर पर चढ़ा प्रेमी। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, डेहरी आनसोन (रोहतास)। इंद्रपुरी थाना के सुजानपुर और कटार गांव के मध्य लगे मोबाइल टावर पर एक सनकी आशिक अपने प्रेमिका से क्षुब्ध होकर चढ़ गया।

    जबकि 6 माह पूर्व ही उक्त युवती (आशिक के प्रेमिका) का दूसरे युवक से युवती के परिजन के सहमति से विवाह संपन्न हो गया है। पूर्व में भी मामले को लेकर समाजिक रूप से पंचायती भी हुआ था।

    युवक सुजानपुर गांव निवासी प्रीतम कुमार है। जिसका  कहना है कि उसकी प्रेमिका वैवाहिक होने के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ रही है। जिस वजह से परेशान होकर वह टावर पर चढ़ गया। ताकि सामाजिक लोग या पुलिस प्रशासन उससे मुक्ति दिला सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और युवक के माता पिता घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देख ग्रामीणों ने थाने को सूचना दिया। तत्काल घटनास्थल पर थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी दल बल के साथ पहुंच गई और उसे टावर से उतारने के लिए ग्रामीणों और परिजनों के साथ मनुहार करने लगे।

    तंग करती है युवती

    युवक का कहना है कि उक्त युवती के माता-पिता उसका दूसरे जगह विवाह कर दिए हैं। इसके बावजूद वो मुझे तंग कर रही है। रुपये की मांग करते रहती है। तीन घंटे तक चले हाई वोल्टेज नाटक के बाद काफी मनाने के बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा।

    जिसे पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ थाने पर लाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं प्राप्त है। युवक को पुलिस अभिरक्षा में थाने में रखा गया है। आवेदन प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल टावर 180 फीट ऊंचा है। जिसके सबसे ऊंचे स्थान पर जाकर युवक बैठा हुआ था।

    comedy show banner