Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    थाना क्षेत्र के बरडीहां सिकडडी एसएच पर वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज व पेट्रोल टंकी के समीप रविवार शाम लगभग आठ बजे दो बाइक सवार की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में तीन की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति इलाजरत है। स्वजनों का रोरो कर बुरा हाल है। घटना की दो बाइक की भीषण टक्कर की चर्चा पूरे प्रखंड क्षेत्र में हो रही है।

    Hero Image
    दो बाइक की भीषण टक्कर में तीन की मौत एक घायल।

    संवाद सूत्र नासरीगंज (रोहतास)। थाना क्षेत्र के बरडीहां सिकडडी एसएच पर वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज व पेट्रोल टंकी के समीप रविवार शाम लगभग आठ बजे दो बाइक सवार की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में तीन की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति इलाजरत है। एक बाइक सवार कि घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं दो अन्य की इलाज के क्रम में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहरमा की ओर से दो बाइक सवार नासरीगंज के लिए आ रहे थे दूसरी ओर मेदिनीपुर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दिया। घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखचे उड़ गये और घटना स्थल पर ही एक कि मौत हो गई। मृतक कछवां थाना क्षेत्र के पहरमा निवासी वैधानाथ राम के 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया जाता है।

    आनन फानन में प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल सभी चार बाइक सवार को रेफ़रल अस्पताल लाई। सभी तीन गम्भीर रूप से घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दोनों काराकाट थाना क्षेत्र के मोथा गांव निवासी 22 वर्षीय अवधेश कुमार व भुवन कहार का 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है।

    वहीं कछवां थाना क्षेत्र के पहरमा गांव निवासी बली राम का 20 वर्षीय पुत्र का अभी इलाज जारी है तथा वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। नासरीगंज पुलिस ने घटनास्थल पर हुई मौत को ले मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

    थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों हीरो स्प्लेंडर बाइक जब्त कर ली गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। इधर मृतक के गांव पहरमा और कछवां में स्वजनों में घटना को ले कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों का रोरो कर बुरा हाल है। घटना की दो बाइक की भीषण टक्कर की चर्चा पूरे प्रखंड क्षेत्र में हो रही है।

    comedy show banner