Rohtas News: चोरों ने एक रात में पांच दुकानों में की लूटपाट, लाखों का माल लेकर हुए फरार
रोहतास के सूर्यमंदिर मार्केट में चोरों ने एक रात में पांच दुकानों को निशाना बनाया जिनमें इलेक्ट्रिक दवा कपड़े और पान की दुकानें शामिल हैं। अनुमानित नुकसान सात से आठ लाख रुपये का है। दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त की कमी पर सवाल उठाए हैं। पूर्व विधायक ने पुलिस से सक्रियता बढ़ाने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मारुति शोरूम पर्ल कार्स में हुई चोरी की घटना के महज दस दिनों के बाद एक ही रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा स्थित सूर्यमंदिर मार्केट के पांच दुकानों का ताला तोड़ कर बुधवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने मार्केट में स्थित इलेक्ट्रिक, दवा, रेडिमेड कपड़ा दुकान, साउंड सिस्टम व पान की दुकान को निशाना बनया। पांचों दुकानों से चोरी गए माल का आंकलन सात से आठ लाख आसपास आंकी गई है।
साई गारमेंट्स, मनोज डीजे रेड लाइट, रिया मेडिकल एजेंसी समेत अन्य दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
दुकानदार रामइकबाल सिंह ने बताया कि जब सुबह में वे लोग मार्केट में स्थित अपने दुकान को खोलने के लिए पहुंचे तो देखा मार्केट के पांच दुकानों को ताला टूटा हुआ और दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
चोरी हो जाने की सूचना पर पहुंचे कपड़ा दुकानदार अमरजीत सिंह, मेडिकल दुकानदार चंद्रमा सिंह, डीजे दुकानदार मनोज सिंह व पान दुकानदार बादल कुमार ने संयुक्त रूप से नगर थाना में चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराया।
पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर गुलाम सरवर दलबल के साथ पहुंच कर चोरी की घटना का जांच पड़ताल की। चोरी की इस घटना बाद स्थानीय लोग सकते में आ गए है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त की कमजोर व्यवस्था पर सवाल उठा रहें है।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व विधायक ललन पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से मिल कर नुकसान का जायजा लिया और पुलिस से सक्रियता बढ़ाने की मांग की।
पूर्व विधायक ने कहा कि चोरी का सामान बरामद कर चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा इलाके में गश्त व्यवस्था मजबूत करने की मांग एसपी रोहतास से की है।
यह भी पढ़ें- जमुई में दबंगों का आतंक, घर में घुसकर तलवार से हमला; पति-पत्नी और किशोरी घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।