Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sasaram Junction: नए लुक में दिखेगा सासाराम जंक्शन, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम जंक्शन को नया रूप मिलेगा। स्टेशन को भव्य बनाने के लिए रेलवे विभाग ने काम शुरू कर दिया है। यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है और स्टेशन भवन को तीन मंजिला बनाने की योजना है। सासाराम-आरा रेलखंड के दोहरीकरण से रेल कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा जिससे यह क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।

    Hero Image
    नए लूक में दिखेगा सासाराम जंक्शन, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सासाराम जंक्शन को नया लुक प्रदान किया जाएगा। रेलवे विभाग ने स्टेशन को भव्य और सुंदर बनाने के लिए स्वीकृत योजनाओं पर कार्य करना शुरू कर दिया है। यात्रियों और रेल कर्मियों की सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण के अमृत भारत योजना को धरातल पर उतारने में विभाग जुट गया है। बहरहाल स्टेशन परिसर को नया लुक दिया जा रहा है, ताकि वह आकर्षक व सुंदर दिख सके। यही नहीं स्टेशन भवन को अपग्रेड कर तीन मंजिला बनाने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है।

    इस दिशा में गति शक्ति इकाई के स्थानीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। सब कुछ सही रहा, तो योजना जल्द आकार लेने में सफल रहेगी। स्टेशन भवन के पास शेड निर्माण, प्रवेश द्वार का आधुनिकीकरण व सर्कुलेटिंग एरिया का विकास गति पकड़ लिया है।

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम में यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 21 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया है।समें निर्माणाधीन फुट ब्रिज की चौड़ाई को 12 मीटर करने का कार्य शामिल है।

    दक्षिण दिशा में चौड़ाई बढ़ाने में टिकट काउंटर बाधा उत्पन्न कर रहा है। स्टेशन भवन को अपग्रेड कर तीन मंजिला बनाने के साथ ही टिकट काउंटर को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है, ताकि फुट ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाई जा सके। प्लेटफार्म संख्या एक-दो को पूरब में बढ़ाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

    इसके साथ ही भवन को नए फुट ब्रिज से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा। बता दें कि 140 वर्ष पुराना सासाराम रेलवे स्टेशन जिला मुख्यालय के साथ-साथ ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

    यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री शेरशाह मकबरा, दुर्गावती जलाशय, गुप्ताधाम, ताराचंडी धाम, चाचा फगुमल गुरुद्वारा, शेरगढ़ किला, पायलट बाबा धाम, तुतला भवानी धाम, इंद्रपुरी डैम, रोहतासगढ़ किला जैसे दर्शनीय स्थलों के लिए आते एवं जाते हैं।

    आने वाले दिनों में सासाराम रेलवे के लिए लाइफ लाइन साबित होगा, क्योंकि सासाराम-आरा रेलखंड के दोहरीकरण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कराने का रेलवे ने निर्णय लिया है। इसके लिए राशि को स्वीकृत कर दी गई है।

    दोहरीकरण के बाद रेलखंड के सासाराम में डीएफएसीसीआइएल रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। यही वजह है कि हावड़ा और नई दिल्ली से जोड़ने के लिए रेल फ्लाई ओवर और एक आरओआर का निर्माण किया जा रहा है। इससे सासाराम में रेल कनेक्टिविटी में वृद्धि की उम्मीद है।