Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sasaram News: इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने गांव पहुंचे आकाशदीप, इलाके में खुशी का माहौल

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:51 PM (IST)

    प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित खुरमाबाद गांव में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाशदीप का जोरदार स्वागत किया गया। बनारस से लौटते हुए इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच से आए आकाशदीप को स्थानीय लोगों ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर व बुके देकर सम्मानित किया। आकाशदीप ने इंग्लैंड टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 5 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए।

    Hero Image
    खुरमाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाशदीप का भव्य स्वागत। जागरण

    जागरण संवाददाता, चेनारी रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित खुरमाबाद गांव में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाशदीप का जोरदार स्वागत किया गया। बनारस से लौटते हुए इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच से आए आकाशदीप को स्थानीय लोगों ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर व बुके देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाशदीप ने इंग्लैंड टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 5 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए। साथ ही 94 गेंदों में 66 महत्वपूर्ण रन बनाकर अपनी टीम को टेस्ट मैच में बराबरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। खुरमाबाद व आसपास के क्षेत्रों के क्रिकेट प्रेमियों ने उनके शानदार प्रदर्शन पर गर्व जताया और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।

    आकाशदीप ने अपने स्वागत के दौरान ग्रामीणों के उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, ग्रामीण व खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।

    बता दें कि एबी क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक पवन हरि शरण ने बताया कि खुर्माबाद से लेकर उनके गांव बद्दी तक दो दर्जन से अधिक स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। बद्दी गांव के युवा भी उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

    गांव के युवाओं का कहना है कि देश-विदेश में गांव का नाम रोशन करने वाले आकाशदीप के आगमन का सभी को बेसब्री से इंतजार था। बता दें कि इंग्लैंड में अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान एक मैच में दस विकेट लेकर आकाशदीप सुर्खियों में आए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए आकाशदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।

    इंग्लैंड के ओवल में खेले गए मैच में बल्लेबाजी करते हुए, आकाशदीप ने टेस्ट मैच श्रृंखला में अपना पहला अर्धशतक लगाया और एक अच्छे गेंदबाज़ के साथ-साथ एक ऑलराउंडर भी साबित हुए। उन्हें भारत का साइलेंट स्नाइपर और एजबेस्टन खिताब का हकदार बताया गया है।