Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा इतनी की परिदा भी पर न मार सके

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:25 PM (IST)

    रोहतास। स्थानीय बाजार समिति में बने मतगणना स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार मत

    सुरक्षा इतनी की परिदा भी पर न मार सके

    रोहतास। स्थानीय बाजार समिति में बने मतगणना स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार मतगणना कार्य संपन्न कराया गया। पग पग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने बाजार समिति के अंदर समय-समय पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का कार्य किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार समिति के मुख्य द्वार से मतगणना हाल तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे। मुख्य द्वार पर तैनात जवान व अधिकारी अंदर जाने वालों की सघन तलाशी ले रहे थे। वहीं डीएम पंकज दीक्षित, एसपी सत्यवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना केंद्र का जायजा लेते रहे। इसके अलावे शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी पर नजर रखी जाए। चुनाव आयोग द्वारा विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाए जाने से जीत का जश्न फीका रहा। पूरे शहर में 48 स्थानों पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। साथ ही सात गश्ती दल दंडाधिकारियों को विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगाया गया था। जबकि काउंटिग को ले सौ पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी। मतगणना को ले पूरे जिले को अलर्ट पर रखा गया था ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया था।

    बताते चले कि सात नवंबर को अंतिम चरण के मतदान के उपरांत हुए एक्जिट पोल को देखते हुए बिहार सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें डीएम व एसपी को मतगणना के दौरान विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया था। वहीं राजद की ओर से पत्र निर्गत कर अपने कार्यकर्ताओं को धैर्य बनाए रखने की सलाह दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष ने एक्जिट पोल के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से शांति व धैर्य बनाए रखने की अपील की थी।