Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनारा में अंतिम राउंड तक उठापटक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:31 PM (IST)

    रोहतास। जिले के हॉट सीट के रूप में चर्चित दिनारा विधानसभा के चुनाव परिणाम को ले अंतिम र

    दिनारा में अंतिम राउंड तक उठापटक

    रोहतास। जिले के हॉट सीट के रूप में चर्चित दिनारा विधानसभा के चुनाव परिणाम को ले अंतिम राउंड तक प्रत्याशियों से लेकर उनके समर्थकों की सांसें टंगी रहीं। पहले राउंड से ही राजद के विजय मंडल व लोजपा के राजेंद्र सिंह के बीच मामूली मतों के अंतर से उठापटक होती रही। हालांकि इस सीट से राजद ने बाजी मार ली, लेकिन इस दौरान लोजपा से उसे कड़ी टक्कर मिली। मतगणना के शुरुआती रुझान से ही निवर्तमान विधायक व मंत्री जयकुमार सिंह लड़ाई से बाहर दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले राउंड में लोजपा के राजेंद्र सिंह ने 439 मतों की बढ़त बना ली थी। राजेंद्र सिंह को जहां 1760 मत मिले वहीं राजद के विजय मंडल को 1321 वोट मिले। जबकि जयकुमार सिंह को 755 मत ही मिले थे। इसके बाद राजेंद्र सिंह ने पांचवें राउंड तक बढ़त को बरकरार रखा, लेकिन छठवें राउंड में विजय मंडल ने बढ़त बना ली। यह बढ़त भी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और 10वें राउंड में राजेंद्र सिंह एकबार फिर 170 मतों से आगे हो गए। वे 22वें राउंड तक आगे रहे, लेकिन 23 वें राउंड में विजय मंडल ने जो बढ़त बनाई, वह निर्णायक साबित हुआ। अंतत: उन्होंने 7896 मतों से यह सीट जीत ली। विजय मंडल को 58921 व राजेंद्र सिंह को 51025 मत मिले। वहीं जदयू प्रत्याशी जयकुमार सिंह को महज 27009 मत मिले।

    रोहतास में जीरो पर आउट हुआ एनडीए, 81 वोट से डिहरी में जीत

    जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। पूरे राज्य में चला एनडीए की जीत का सिलसिला रोहतास में आकर थम गया। यहां महागठबंधन ने एनडीए का सुपड़ा साफ कर दिया है। देर शाम तक जिले के सात में से छह विधानसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों ने निर्णायक बढ़त बना ली थी। सासाराम, दिनारा व नोखा से राजद तथा चेनारी व करगहर से कांग्रेस और काराकाट से माले के उम्मीदवार ने शुरुआती बढ़त बना ली थी। हालांकि दिनारा में लोजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह ने पूरे दिन राजद के विजय मंडल पर मामूली बढ़त बनाए रखा लेकिन सूरज ढलने के साभ ही वे राउंड दर राउंड पिछड़ने लगे और अंतत: राजद ने वहां बाजी मार ली। जबकि डेहरी में शुरूआती बढ़त के बाद राजद उम्मीदवार फते बहादुर सिंह अंतिम समय में इस कदर पिछड़ने लगे कि एक समय उनकी हार की आशंका मंडराने लगी थी। लेकिन अंतत: उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण यादव को कभी नहीं भूलने वाली महज 81 मामूली मतों के अंतर से मात दे दी।