Bihar Bhumi: बिहार भूमि सर्वे में खूनी जंग, छोटे ने की बड़े भाई की गोली मारकर हत्या... जमीन का रसीद कटाने दिल्ली से आया
Bihar Bhumi बिहार भूमि सर्वेक्षण ने एक और जान ले ली। जमीन का रसीद कटाने दिल्ली से सहरसा पहुंचे बड़े भाई के साथ अनबन होने पर छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। नगर पंचायत नवहट्टा के गोड़पारा गांव में छोटे भाई ने सगे भाई को मार डाला। मृतक महेश्वर झा अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता था। यहां उसकी लाश उठाने वाला भी कोई नहीं है।

संवाद सूत्र , नवहट्टा (सहरसा)। Bihar Bhumi सहरसा के नगर पंचायत नवहट्टा के गोड़पारा गांव में मंगलवार की देर शाम नवहट्टा बस स्टैंड क्लोजर बांध रोड किनारे छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि महेश्वर झा अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रहता था। जमीन संबंधी सर्वेक्षण को लेकर तीन दिन पहले गांव आया था। देर शाम छोटे भाई मणि झा से अनबन हुई तो उसने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महेश्वर झा शाम में बस स्टैंड व बाजार घूमकर घर पहुंचे थे। उसके बाद यह घटना हुई। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन आसपास का किसी व्यक्ति ने कुछ भी बताने से इंकार किया। आरोपी युवक और उसके परिवार के लोग फरार हो गए हैं। मृतक के परिवार के लोग सभी दिल्ली में ही हैं वह अकेले गांव आया था। मृतक के बेड व बरामदे से पुलिस को दो खोखा बरामद हुआ।
बेटे के हत्यारे को पकड़ने के लिए मां-बाप का अनशन
बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सिहौल चौक पर मां-बाप ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया। संजय कुमार सिंह और उनकी पत्नी नीतू कुमारी का कहना है कि 12 जून 2025 को हटिया गाछी में पुत्र की हत्या कर दी गई थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी जांच ठप पड़ी है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि एसआइटी गठन के बावजूद न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही पूछताछ। बार-बार सिर्फ आश्वासन दिया गया, जिससे उनका विश्वास पूरी तरह टूट गया है। हमारा घर वीरान हो गया है, जीवन का कोई औचित्य नहीं बचा। अब जब तक दोषियों को पकड़कर सख्त सजा नहीं दी जाती, हम भूख की आग में जलते रहेंगे, अनशन पर बैठे माता - पिता ने भावुक शब्दों में कहा।
30 वर्षीय विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव
खजुराहा गांव में मंगलवार की सुबह एक 30 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना बाद मौके पर पहुची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की जांच में जुटी गई। जानकारी अनुसार खजुराहा पंचायत के वार्ड नं 07 निवासी मुकेश सादा की पत्नी ममता देवी का शव मंगलवार की सुबह घर में दुपट्टा के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया गया। स्वजनों के अनुसार मृतका का पति मुकेश सादा जो कि दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता है। मंगलवार की सुबह अपनी बहन को फोन पर पत्नी ममता देवी से बात कराने को कहा। फोन देने घर जाने पर स्वजनों को घटना की जानकारी मिली।
घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी। इधर घटना की सूचना बाद मृतका के मायके मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत खोखसी गांव से स्वजन खजुराहा पहुंचे। जिसके बाद मामले को लेकर लिखित रूप में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।